अररिया - गलगलिया मुख्य मार्ग पर बहादुरगंज पुलिस ने मवेशी से लदे पिकअप वैन को किया जप्त,वाहन चालकों को भेजा जेल

पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है

अररिया - गलगलिया मुख्य मार्ग पर बहादुरगंज पुलिस ने मवेशी से लदे पिकअप वैन को किया जप्त,वाहन चालकों को भेजा जेल

किशनगंज-बिहार

अररिया - गलगलिया मुख्य मार्ग एनएच 327 ई चौक के समीप मवेशी लदी एक पिकअप वैन को जप्त कर चालक एवं उप चालक को गिरफ्तार करने में सफलता बहादुरगंज पुलिस ने हासिल की है। जहां इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष बहादुरगंज निशकांत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अररिया के रास्ते तस्करी की नीयत से मवेशी ले जाई है जा रही है।

जहां सूचना मिलते ही पुलिस टीम सतर्क होकर अररिया - गलगलिया मुख्य मुख्य मार्ग 327 ई पर गुंजारमारी चौक पर सघन वाहन अभियान चलाने लगी। जहां इसी क्रम में पिकअप वैन डब्लू बी 73 एच 0979 को रोककर तलाशी लेने पर पिकअप वैन के भीतर तीन गाय दो बाछी एवं एक भैंस व एक भैंस के बच्चे को मौके से बरामद करते हुए पिकअप वैन के चालक धनराज कुमार पिता रामभरोस राय एवं उपचालक प्रवीण कुमार पिता सुरेश राय थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं गिरफ्तार दोनों आरोपी ने पुलिस के समक्ष बताया कि सभी मवेशी को उन लोगों के द्वारा कल्याणपुर है हाट से लाद कर गलगलिया ले जाया जा रहा था। जहां पिकअप वैन सवार मवेशियों का कोई वैध कागजात भी उनलोगों द्वारा मौके पर पुलिस को प्रस्तुत नहीं किया गया। वहीं इसी क्रम में गिरफ्तार दोनों आरोपी के विरुद्ध बहादुरगंज थाना कांड संख्या 168/25 दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel