गौरी भाऊ की रंग लाई मेहनत: विजय बिसेन
बालाघाट में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, शिवराज कैबिनेट का ऐतिहासिक फैसला

स्वतंत्र प्रभात। मध्यप्रदेश।
बालाघाट।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई निर्णायक फैसले लिए। इसमें एक ऐतिहासिक फैसला प्रदेश में 6 नवीन मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी गई। जिसमें खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी शामिल हैं।
जिसमें बालाघाट जिले में मेडिकल कॉलेज की सौगात सही मायनों में राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व विधायक गौरीशंकर बिसेन की रंग लाती मेहनत का परिणाम है। जिसके लिए वे काफी दिनों से प्रयासरत है। अब वह दिन दूर नहीं जब बालाघाट में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी जाएगी।
इस बात का इशारा हाल ही में बालाघाट प्रवास पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गौरी भाऊ के प्रस्ताव पर मोहर लगाकर दिया था। आशय जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष विजय बिसेन ने कहा कि, निश्चित ही विधायक गौरीशंकर बिसेन के अथक प्रयासों और शिवराज कैबिनेट के ऐतिहासिक कदम से बालाघाट जिले वासियों को अपने इलाज के लिए जबलपुर, रायपुर, नागपुर और समेत बड़े महानगरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
वहीं बीमारों का सुलभ उपचार बालाघाट में ही मुमकिन होगा। जिसकी बाट जिले वासी काफी दिनों से जोह रहे थे। जो केबिनेट की स्वीकृति से पूरी हुई। विजय बिसेन ने आगे कहा, इस अभूतपूर्व कदम के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व विधायक गौरीशंकर बिसेन का जितना भी आभार व्यक्त किया जाए उतना ही कम होगा। बालाघाट जिले वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List