सड़क हादसों में एक युवक और नाबालिग घायल

डॉक्टर ने एक घायल का इलाज किया, जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर

सड़क हादसों में एक युवक और नाबालिग घायल

जितेन्द्र कुमार राजेश

 

त्रिवेणीगंज में बुधवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक और एक नाबालिग घायल हो गए। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने एक घायल का इलाज किया, जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

पहली घटना त्रिवेणीगंज नगर परिषद कॉलोनी चौक के धर्म कांटा के पास हुई, जहां एक ग्लैमर बाइक (BR 50 AD 1854) सवार ने साइकिल से जा रहे नाबालिग को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही नाबालिग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उमेश कुमार मंडल ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया।

IMG_20250402_152105

 

परिजनों के अनुसार, घायल नाबालिग 10 वर्षीय सैमु कुमार, कॉलोनी चौक निवासी मनोज यादव का पुत्र है। वह रोजाना की तरह दुकान से नाश्ता लेकर लौट रहा था, तभी कॉलोनी निवासी विद्यानंद सरदार के पुत्र दीपू कुमार ने अपनी ग्लैमर बाइक से पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

दूसरी घटना त्रिवेणीगंज नगर परिषद वार्ड नंबर 17 स्थित डीएसपी आवास के पास हुई, जहां एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर उमेश कुमार मंडल ने उसका इलाज किया।

घायल की पहचान थलहा गढ़िया उत्तर पंचायत के जड़ेला गांव निवासी 40 वर्षीय रमन यादव, पिता भूपेंद्र यादव के रूप में हुई है। रमन यादव ने बताया कि वह त्रिवेणीगंज बाजार से अपने गांव लौट रहे थे, तभी अचानक बाइक से गिरकर घायल हो गए। डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है और उनका इलाज जारी है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel