एसडीएम के नेतृत्व में आबकारी और पुलिस की संयुक्त छापेमारी से अबैध कच्ची शराब कारोबारियों में मची अफरातफरी

कार्यवाही में पांच शराब की भट्ठियां व पांच कुंतल लहन नष्ट
बीस लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज
स्वतंत्र प्रभात- संवाददाता मनोज पाण्डेय
जयसिंहपुर सुलतानपुर।
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में फलफूल रहे अबैध कच्ची शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये एसडीएम जयसिंहपुर के नेतृत्व में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से अबैध शराब बनाने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
आबकारी और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पांच शराब की भट्ठियों व पांच कुन्तल लहन नष्ट किया गया तथा एक व्यक्ति को बीस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।
तहसील क्षेत्र में बुधवार की तड़के सुबह क्षेत्र में फल फूल रहे अबैध कच्ची शराब के बनाने और बेंचने वाले अबैध शराब के कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिये व आबकारी प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी आयुक्त और जिलाधिकारी सुलतानपुर, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देश पर जयसिंहपुर एसडीएम वंदना पांडेय और क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह के नेतृत्व में गोमती नदी के कछार में स्थित गाँव मे आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई
जिससे अबैध कच्ची शराब बनाने और बेंचने वाले अबैध शराब के कारोबारियों में हड़कम्प मच गया। जयसिंहपुर आबकारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप वर्मा और पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के गोमती नदी के कछार में स्थित गांव बरुई, निषाद बस्ती, चपरहवा समेत अन्य अबैध कच्ची शराब के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर पांच कच्ची शराब की भट्ठियों व पांच कुन्तल लहन को नष्ट किया।
छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति राम पूजन निषाद पुत्र शिवजगत को बीस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने युवक पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। एसडीएम और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में चली ताबड़तोड़ छापेमारी से क्षेत्र के अबैध शराब के कारोबारियों में पूरे दिन हड़कम्प मचा रहा।
आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में जयसिंहपुर आबकारी निरीक्षक के साथ आबकारी सिपाही विद्यारमन, अनुराग वर्मा,अभिनव कुमार सिंह व गोसाईंगंज पुलिस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक गुलाबचंद मय महिला पुलिस स्टॉप के साथ शामिल रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List