कुंभ 2031 से पहले यमुना पर बनेगा रेलवे का तीसरा ब्रिज, चिनाब रेल ब्रिज की तर्ज पर होगा निर्माण।
On

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
प्रयागराज में यमुना नदी पर रेलवे का तीसरा पुल 2031 में लगने वाले कुंभ के पूर्व बन तैयार हो जाएगा। इस पुल को बनाए जाने का उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। पुल की खास बात यह होगी कि इसे जम्मू कश्मीर के चिनाब रेल ब्रिज (स्फेरिकल बेयरिंग पर आधारित) की तकनीक पर बनाया जाएगा। यह पूरी तरह से भूकंपरोधी होगा।
प्रयागराज में अभी यमुना पर रेलवे के दो पुल हैं। दिल्ली-हावड़ा रूट पर प्रयागराज को नैनी से जोड़ने वाला पुल 159 वर्ष पुराना है, जबकि एक दूसरा अन्य पुल फ्रेट कॉरिडोर रेल मार्ग के लिए इरादतगंज के पास है। उक्त पुल से सिर्फ मालगाड़ियों की ही आवाजाही होती है। प्रयागराज से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक तीसरी लाइन बिछाए जाने का कार्य बीते दो वर्ष से हो रहा है। इसी को लेकर रेलवे ने यमुना पर पुराने पुल के समानांतर एक और पुल बनाने की तैयारी की है।
बताया जा रहा है कि रामबाग में जीवन ज्योति अस्पताल के बगल से नई रेल लाइन गुजरेगी और यह नए पुल के माध्यम से यमुना के पार नैनी तक जाएगी। इस पुल की लंबाई लगभग 1546 मीटर की होगी। हालांकि, फाइनल डिजाइन बनने के बाद लंबाई घट या बढ़ सकती है।
पुल बनाने का प्रस्ताव अब रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
भूकंप से पुल को सुरक्षित रखने के लिए हर पिलर पर भूकंपीय अवरोधक (सिस्मिक अरेस्टर) लगाए जाएंगे। एनसीआर प्रयागराज मंडल के एडीआरएम संजय कुमार सिंह बताते हैं कि यमुना पर नए रेल पुल का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Apr 2025 21:22:13
नयी दिल्ली सुप्रेम कोर्ट ने कहा कि झूठा मामला दर्ज करने का आरोपी पुलिस अधिकारी यह दावा नहीं कर सकता...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List