हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को कराया गया रक्त उपलब्ध

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को कराया गया रक्त उपलब्ध
मानवीय सेवा के लिए हर वक्त, और हर समय तत्पर है हजारीबाग यूथ विंग
रक्तदाता उज्ज्वल देव के जज्बे को सलाम : चंद्र प्रकाश जैन
स्वतंत्र प्रभात : हजारीबाग : कृष्णा कुमार
कहा जाता है कि कोई व्यक्ति किसी के लिए काम आ जाए तो उसे ईश्वर का भेजा संदेश कहते हैं और इस संदेश को लोग जन्मो जन्मो तक याद रखते हैं। इस संदेश का डाकिया पिछले 2 वर्षों से हजारीबाग यूथ विंग बन रहा है। यूथ विंग के द्वारा शहर के खिरगांव पांडे टोला निवासी सुदामा सिंह को रक्त की कमी होने पर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके उपरांत चिकित्सकों ने संबंधित रक्त उपलब्ध कराने को लेकर परिजनों को सूचित किया इसके बाद परिजनों के द्वारा संबंधित रक्त के रक्तदाता की खोजबीन की गई कहीं भी रक्तदाता ना मिलने पर हजारीबाग यूथ विंग से संपर्क किया इसके बाद यूथ विंग के पाधिकारियों एवं सदस्यों ने संबंधित रक्तदाता की खोजबीन में जुट गए। पुनाई निवासी उज्जवल देव से रक्तदान करने का आग्रह किया गया जिसके उपरांत आनन-फानन में वो शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी मिसाल पेश किया। जिसमें विशेष सहयोग हजारीबाग यूथ विंग के कार्यकारिणी सदस्य शनिदेव का रहा।
संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने रक्तदाता उज्जवल देव के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि जो खून देश के समाज के धर्म के काम ना आये वह खून नहीं वह पानी है अपने लिए सब जीते हैं दुनिया के काम आना सीखें इन वाक्यों के साथ उन्होंने हर व्यक्ति से रक्तदान करने की अपील की।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
4.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List