चीनी मिल चलाने की मांग को लेकर 125 वें दिन धरना जारी 

चीनी मिल चलाने की मांग को लेकर 125 वें दिन धरना जारी 

देवरिया। बैतालपुर चीनी मिल चलाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चलाया जा रहा धरना बुधवार को 125 वें दिन जारी रहा। सभा को संबोधित करते हुए नेता अशोक मालवीय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री ने बैतालपुर चीनी मिल को चलाने कि चार-चार बार घोषणा किया और आंदोलन के आठवें वर्ष भी किसानों की मांग और मुख्यमंत्री की घोषणा दोनों पूरी नहीं हो सकी जिससे किसानों में आक्रोश है। कहा कि चीनी मिल चालू होने तक अनवरत धरना जारी रहेगा।
 
धरने पर समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र  मणि त्रिपाठी, विकास दुबे, नागेंद्र शुक्ला, उत्तेज मिश्रा, कोमल यादव, संजीव शुक्ला ,अफरोज अली ,मुन्नीलाल पासवान, दीनदयाल शर्मा ,बकरीदन बरकत अली, टाइगर यादव, पंडित वेद प्रकाश ,राम इकबाल चौहान ,विजय कुमार सिंह ,शिवप्रसाद  बारी,राम प्रकाश सिंह, रामचंद्र चौहान ,जगदीश यादव ,स्वयंवर चौहान, मृत्युंजय मंणि त्रिपाठी ,राम सिहासन यादव ,गामा निषाद ,मंजू चौहान ,बटेली ,दीनदयाल शर्मा ,शंभू नाथ तिवारी इत्यादि मौजूद रहे।    
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया। एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया।
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel