विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर किया ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण

विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर किया ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण
स्वतंत्र प्रभात : बरही : धनंजय कुमार
विद्युत विभाग ने बरही प्रखण्ड के न्यू कॉलोनी स्थित सबस्टेशन परिसर में कैंप आयोजित कर लोगों को बिजली बिल, आरसीडीसी, नेम करेक्शन, बकाया बिल जमा करने, नया कनेक्शन को लेकर पूरी जानकारी दी गयी। कैम्प में विद्युत कार्यपालक अभियंता क्षेत्र मोहन हेंसा, सहायक अभियंता सत्यदेव कुमार, कनीय अभियंता अभिषेक आनंद मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बिजली एसडीओ सत्यदेव कुमार ने बताया कि बिजली विभाग ने शिविर का आयोजन कर उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया है। शिविर में दर्जनों की संख्या में उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिल सुधार को लेकर आवेदन जमा कराया। शिविर में आए कई आवेदन का तत्काल निष्पादन किया और कुछ आवेदन को निष्पादित करने का आश्वासन दिया। कैंप में बिजली बिल से संबंधित शिकायतों का निराकरण किया गया। अधिक बिल या मीटर से सम्बंधित शिकायत का ऑन द स्पोर्ट निबटारा किया गया। मौके पर चौपारण जेई ओमकार जयसवाल, साईं कम्प्यूटर लिमिटेड सोनू कुमार, संजीव घोष, मुकेश झा, रमेश यादव, दीपक कुमार, बड़ा बाबू संदीप मिंज, लक्की जी, बासुदेव महतो, गफूर, टुकन सहित अन्य लोग मौजूद थे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List