जिले की विद्युत समिति की बैठक सम्पन्न, माननीयों एवं उच्चाधिकारियों ने दिए गए आवश्यक निर्देश

जिले की विद्युत समिति की बैठक सम्पन्न, माननीयों एवं उच्चाधिकारियों ने दिए गए आवश्यक निर्देश

अम्बेडकर नगर।


कलेक्ट्रेट सभागार में हरिओम पांडे, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद त्रिभुवन दत्त, माननीय विधायक टांडा राम मूर्ति वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अनिरुद्ध वर्मा, पूर्व विधायक अनीता कमल, जिलाधिकारीअविनाश सिंह एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में जिला विद्युत समिति की बैठक संपन्न हुई।

         बैठक में जनपद में विद्युत आपूर्ति और उससे संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर हरिओम पांडे ने जनपद में रोस्टर के अनुसार निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं विद्युत खराबी की सूचना पर तत्काल उसे ठीक करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर समिति द्वारा गर्मी के मौसम एवं गर्म हवाओं को देखते हुए विद्युत से होने वाली घटनाओं को रोकने हेतु प्रभावी कार्य करने/जर्जर तारों/ढीले तारों को नियमानुसार बदलने/टाइट करने के निर्देश दिए। बैठक में जन सामान्य की विद्युत संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


         इस अवसर पर सांसद निधि एवं विधायक निधि (वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024- 25) के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने उक्त वित्तीय वर्षों में विधायक/सांसद निधि के पूर्ण एवं अपूर्ण कार्यों का योजनावार विवरण माननीय जनप्रतिनिधिगण  को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही सत्र 2025–26 हेतु बिजनेस प्लान योजना के तहत भेजे गए पार्ट-वन की कार्ययोजना के कार्यों की सूची जनप्रतिनिधिगण को उपलब्ध कराने तथा पार्ट 2 व 3 की कार्ययोजना हेतु संबंधित अधिशासी अधिकारी माननीय जन प्रतिनिधिगण से समन्वय स्थापित कर एवं उनसे प्राप्त कार्यों को कार्ययोजना में सम्मिलित करते हुए ही प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी मीटर को सरकारी कार्यालयों /भावनो में प्राथमिकता पर स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में रिवैम्प/ सौभाग्य योजना आदि के कार्यों की भी समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 
     इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता सहित समस्त अधिशासी अभियंता, ए.ई., जे.ई. एवं कार्यदाई संस्था के कार्मिक उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel