पिरौना में सदर विधायक ने सुनी जनसमस्याएं, कार्यकर्ताओ की मांग पर हर गांव में एक एक सौर ऊर्जा की लाइट लगाई जाएगी

पिरौना में सदर विधायक ने सुनी जनसमस्याएं, कार्यकर्ताओ की मांग पर हर गांव में एक एक सौर ऊर्जा की लाइट लगाई जाएगी
उरई (जालौन) शनिवार को जनसुनवाई के दौरान पिरौना में हरिश्चंद्र सिरौठिया के आवास पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने जन समस्याओं को सुना वही आसपास गांवों के लोगो ने आकर समस्याएं बताई जिसमे पिरौना निवासी अरविन्द कुमार ने सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को बताया कि एक घर बरसात में गिर गया वही दूसरे घर की दीवारे धसक गई वह कभी भी गिर सकता है
साथ ही बताया कि वर्ष 2019-20 में आवास की मांग की थी जिसमे खण्ड विकास अधिकारी कोंच ने आख्या लगाते हुए बताया था कि जिओ टेगिग करा दी हैं वही ग्राम पंचायत अधिकारी ने घर की फोटो अपलोड भी कर दी थी लेकिन अब तक आवास नही मिला जिससे पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहा है।
वही रामजी गौतम ने बताया कि शिव मंदिर के पास लगी सौर ऊर्जा की छतरी आंधी तूफान आने से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस मौके पर हरिश्चंद्र सिरौठिया, रामजी गौतम, मुरलीमनोहर नामदेव, हरिश्चंद्र पांचाल, दिनेश गुप्ता, हल्के नेता, ग्रीस महाराज चमारी, प्रेम नारायण खेड़ापति पुजारी, दीवान सिंह, बीरेंद्र चौरसिया, दुष्यंत निरंजन, कौशल निरंजन मंडल उपाध्यक्ष, लखन एट, आकाश, राम जी प्रजापति आदि मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List