बगहा : झगड़े के बाद दो सगे भाई नहर में कूदे दोनो भाइयों के शव की तलाश जारी

बगहा : झगड़े के बाद दो सगे भाई नहर में कूदे दोनो भाइयों के शव की तलाश जारी

ब्यूरो नसीम खान 'क्या'

बगहा, स्वतंत्र प्रभात । इंडो नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज से निकले नेपाल मुख्य पश्चिमी नहर के एक नंबर साइफन गाईड बांध के समीप मुख्य पश्चिमी नहर में दो सगे भाई आपसी विवाद को लेकर नहर के पानी में रविवार की दोपहर कूद पड़े। मौके पर बकरी चरा रहे नेपाली ग्रामीणों ने दो भारतीय युवक को नहर में कूदते देखा इसकी सूचना नेपाल के एपीएफ व नेपाल पुलिस को दी। घटना की सूचना को गंभीरता से लेते हुए नेपाल पुलिस एवं एपीएफ नेपाल के जवानों ने इसकी सूचना गंडक बराज स्थिति नियंत्रण कक्ष को देखकर नहर के पानी को बंद कराया। नहर बंद कराकर नेपाल पुलिस व एपीएफ एवं नेपाल ग्रामीणों के द्वारा नहर के पानी में दुबे दोनों युवक की तलाश में जुटी हुई है। इधर बकरी चरा रहे ग्रामीण सुशीला थापा,अर्जुन गुरुंग,लक्षै खत्री,शंकर श्रेष्ठ आदि ने बताया कि दो युवक साइकिल पर सवार होकर झगड़ते हुए आए।इसी बीच दोनों युवक ने एक लाल रंग का साइकिल,एक पीला टीशर्ट, एक गमछा और एक चप्पल छोर नहर के पानी में कूद पड़े। इस आशय की जानकारी देते हुए त्रिवेणी चौकी के प्रभारी इंचार्ज एएसआई रामबली महतो एवं एपीएफ के इंस्पेक्टर पदम पानी पांडे ने बताया कि दोनों युवक वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर पहाड़ ऊपरी शिविर वार्ड नंबर 14 के निवासी स्वर्गीय सोनू पाल के 22 वर्षीय पुत्र राजू पाल और छोटा 20 वर्षीय भाई सुजीत पाल बताए जाते हैं। वह किसी कार्य वश दोनों भाई नेपाल के जीरो आर डी आए हुए थे। इसी बीच यह घटना घटित हो गई। समाचार लिखे जाने तक नेपाल पुलिस,एपीएफ एवं ग्रामीणों के द्वारा नहर में डूबे दोनों सगे भाईयों की शव के तलाश में जुटी हुई है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel