बगहा : उपद्रव मामले में 7 एफआईआर दर्ज 472 नामजद 1600 अज्ञात समेत 58 आरोपियों को जेल

बगहा : उपद्रव मामले में 7 एफआईआर दर्ज 472 नामजद 1600 अज्ञात समेत 58 आरोपियों को जेल

बगहा, स्वतंत्र प्रभात ।

 

पश्चिम चम्पारण ज़िला के बगहा में 21अगस्त को नागपंचमी के दिन महावीरी जुलूस के दौरान हुए उपद्रव मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । विधि व्यवस्था औऱ शान्ति भंग करने के मद्देनजर पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों पर अलग अलग कुल 7 एफआईआर दर्ज किए गए हैं ।

जिसमें 472 लोगों को नामज़द अभियुक्त बनाया गया है जबकि 1600 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है । साथ ही साथ कुल 58 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में बगहा जेल भेजा गया है । बतादें इस मामले में बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि महावीरी जुलूस को लेकर बगहा के रत्नमाला में दोनों सम्प्रदायों के लोगों ने नियम विरुद्ध कार्य करते हुए विधि व्यवस्था की समस्या उतपन्न किया था

जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ा औऱ कई घटनाएं घटित हुईं । बतातें चलें कि महावीरी जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति तोड़नें की अफवाह फैलाई गई जिसके बाद दो पक्षों में झड़प हुई और फिर झड़प ने हिंसक रूप ले लिया । इस घटना में पुलिस समेत दर्जनों लोग घायल हुए नतीजतन पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर पुलिस ने लगातार फ़्लैग मार्च किया औऱ लोगों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की यही नहीं इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था

जो सेवा फ़िलहाल बहाल कर दी गई है लेकिन संवेदनशील इलाकों में अभी भी ड्रोन से निगरानी की जा रही है और चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है । हालांकि अब जन जीवन सामान्य हो गया है औऱ बाजारों में रौनक लौट आई है ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel