इफको अपने लाभ के लिए नहीं किसानों के हित में कार्य करती है-शीशपाल सिंह

नैनो तरल की खोज किसानो की लागत कम और लाभ अधिक के लिए किया गया।

इफको अपने लाभ के लिए नहीं किसानों के हित में कार्य करती है-शीशपाल सिंह

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।

कॉर्डेट ट्रस्टी के अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह ने कहा है कि नैनो तरल के विभिन्न उत्पादों की खोज इफको ने काफी परिश्रम और वैज्ञानिकों  द्वारा लंबे शोध करने के बाद किसानों केबीच  लॉन्च किया है ।नैनों के उत्पाद के प्रयोग से न केवल किसानों की लागत में कमी आएगी बल्कि उनके खेत की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगीऔर उत्पादन भी। इसलिए किसान भाई इसका प्रयोग अधिक से अधिक करें और अपना तथा देश को मजबूत बनाने में योगदान दें।

 श्री शीशपाल सिंह मोतीलाल नेहरू फार्मर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट फूलपुर में अंगीकृत कई गांव के किसानों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे ।

उन्होंने कहा की प्रबंध निदेशक डॉक्टर उदय शंकर अवस्थी जब यूरिया और डीएपी को बनाने में लागत मूल्य अधिक आ रही थी इसके बावजूद भी   घाटा सहते हुए  किसानों का नुकसान नहीं होने दिया । जब की अन्य संस्थाएं ऐसा नहीं कर सके। उनका कहना है कि हमारी संस्था किसानो की उन्नत के लिए ही जन्म लिया है ना की फायदा कमाने के लिए । इफको संस्था आज भी उसी सिद्धांतो पर  कार्य कर रही हैं और नैनों का अविष्कार  हुआ। जिसमें नैनो यूरिया नैनो डीएपी और सागरिका को किसानों के लिए उपलब्ध कराने के लिए बाजार में ले आया गया है। यह न केवल किसानों की लागत को कम करने में सहायक होगा बल्कि केमिकल यूरिया डीएपी और अन्य  को डालने से जो फसल तथा जमीन को नुकसान हो रहा था उससे भी मुक्ति मिलेगी ।

शिशपाल नेकहा कि  नैनों  किसानों के लिए वरदान के रूप में आया है। इसका अधिक से अधिक प्रयोग करके आप स्वयं लाभ और हानि का अनुमान लगा सकते हैं ।उन्होंने अपील की की किसान स्वयं में भी बहुत बड़ा प्रचारक होता है और लाभ हानि को अच्छी तरह समझता है ।

इस अवसर पर इकाई प्रमुख  संजय कुदेशिया ने कहा की नैनो का आविष्कार न केवल किसानों की खेती के उत्पादन को बढ़ाएगा बल्कि यह प्रत्येक गांव और पढ़े-लिखे लोगों में रोजगार के लिए भी सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इसके छिड़काव के लिए इफको संस्था ड्रोन का प्रशिक्षण फ्री में ऐसे नौजवानों को दे रही है जो इसमें रुचि रखते हो ।उन्हें प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिससे वह ड्रोन उड़ाने में सफल रहेंगे। इसलिए पढ़े-लिखे नौजवानों से भी अपील है कि नैनों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करें और अपने खेतों के प्रयोग के साथ छिड़काव में आने वाले संसाधनों का प्रयोग करके रोजगार भी हासिल कर सके इफको  सारी सुविधा देने के लिए तैयार है ।

 संयुक्त महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा एसके सिंह ने इस अवसर पर कहा की सबसे बड़ा ब्रांड एंबेसडर किसान होता है उससे अधिक किसी भी उत्पाद के बारे में ना कोई प्रचारक होता है ना ही कोई नफा नुकसान का आकलन कर सकता है ।इफको संस्था किसानों के लिए बनी है आप इफको  के लिए बने हैं और आपके लिए इफको संस्था बनी है। जिससे  किसान और इफको एक दूसरे के पूरक  हैं ।इसको संस्था जो भी लाभ कमाती है आप की उन्नति केलिए लगा देती है। नैनो भी इसी का एक भाग है। उड़िया

श्री सिंह ने कहा यूरिया  और डीएपी केमिकल फ़र्टिलाइज़र के डालने से हो रहे नुकसान को देखते हुए संस्था के मुखिया प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने काफी सोच समझकर के कई वर्षों के रिसर्च के बाद नैनो  को आपके बीच में ले आने का साहस किया है । सिंह ने अपील किया कि जैसे आप इफको यूरिया और डीएपी पर आंख मूंद करके विश्वास  करते रहे हैं और हरित क्रांति में सहायक सिद्ध हुए हैं  उसी प्रकार से नैनों पर भी विश्वास करके इसका प्रयोग  करें क्योंकि आप जानते हैं इफको संस्था केवल  किसानों के लाभ के लिए बनी है बाजार के लिए या पूंजी पतियों के लाभ के लिए नहीं ।

 इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर त्रिपाठी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा की डीएपी का शोध करने के बाद जो धान की रोपाई हुई है और जिन लोगों ने इसका उपयोग नहीं किया आप स्वयं उन खेतों का अवलोकन करके उसमें उसका अंतर देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसानों ने नैनो  पर विश्वास नहीं किया और इसका प्रयोग करने में कोताही की तो याद रखिएगा आने वाले भविष्य में किसान अपना बहुत बड़ा अहित करेगा।  इफको के अलावा कोई संस्था उसको किसानों के लिए  लिए आगे नहीं आएगी। इसलिए  नैनो के सारे उत्पाद को अधिक से अधिक प्रयोग करके सफल बनाने  में आपकी सफलता निहित है।

 प्रधानाचार्य राजेंद्र यादव ने आए हुए किसानों का स्वागत किया और नैनो के बारे में विस्तृत रूप से  जानकारी दी समारोह का संचालन डॉक्टर हरिश्चंद्र शर्मा ने किया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel