कुशीनगर : पीएम मोदी के 105 वें एपिसोड मन की बात श्रोताओं के मन को खूब भाया
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल द्वारा अपने आवास पर कराया गया प्रसारण कार्यकर्ताओं ने लाइव देखा
कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 105वें संस्करण का लाइव प्रसारण आज प्रातः 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो के अलावा नमो एप्प व सभी न्यूज चैनलों के माध्यम से प्रसारित हुआ। नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को टीवी के माध्यम से सुना। इस दौरान पीएम मोदी ने मुख्य रूप से चन्द्रयान मिशन, जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता, भारतीय स्थलों का विश्व धरोहर स्थलों में स्थान, पर्यटन और जीव प्रेम जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के बाद मनीष जायसवाल ने बताया कि आज भारत अपनी आजादी के 76वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में अपने स्वर्णिम काल में है। भारत ने शिक्षा चिकित्सा खेल विज्ञान सैन्यक्षेत्र अर्थव्यवस्था रोजगार कला संस्कृत के अलावा अंतरिक्ष क्षेत्र में भी नए आयामों को छुआ है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रसंत के रूप में कार्य कर रहे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से प्रेरणा लेते हुए नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने अपने पिछले कार्यकाल में जल संरक्षण के लिए 23 मृतप्राय कुओं की सफाई करवा के उसका सुंदरीकरण करवाया था साथ ही पथिक वाहन एम्बुलेंस रोटीबैंक सिलाई केंद्र पुस्तकालय जैसी दर्जनों योजनाओं को जमीन पर उतारा था। इसके अलावा राष्ट्र के नायक रहे विभिन्न राष्ट्रपुरुषों की मूर्तियां नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित करवा के उन्हें उचित सम्मान देने का भी कार्य पालिका पडरौना द्वारा किया गया था जिसके परिणामस्वरूप एक बार फिर निकाय चुनाव पडरौना ने भारी बहुमत से नगर की सेवा करने का अवसर प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान उनके साथ में अशोक जायसवाल संतोष चौहान सोनू मिश्रा राजेश जायसवाल जयप्रकाश मद्धेशिया संदीप जयसवाल आलोक चौबे विवेक पाण्डेय पिंटू शाह श्याम जायसवाल विद्यानंद वर्मा रामु प्रसाद संदीप वर्मा मनोज गुप्ता छोटू शाह हरिंदर कुमार गोरख गुप्ता बबलू शर्मा अमर शर्मा धर्मदेव सिंह अभय मारोदिया भाष्कर शर्मा के अलावा अन्य लोग शामिल रहे
Comment List