राष्ट्रीय पोषण माह  की कार्यशाला का किया गया आयोजन

राष्ट्रीय पोषण माह  की कार्यशाला का किया गया आयोजन

 

स्वतंत्र प्रभात
कटेहरी अंबेडकर नगर।

विकास खंड कटेहरी मुख्यालय के सामुदायिक हाल में छठा राष्ट्रीय पोषण माह  की कार्यशाला का किया गया आयोजन ।

कार्यक्रम में मुख्य खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव व प्रभारी सीडीपीओ स्वर्ण लता सिंह के  द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को संपन्न किया कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता गर्भवती महिलाएं एवं किशोरियो को पोषण पर विस्तार पूर्वक के प्रकाश डाला गया वही पर पांच महिलाओं की गोदभराई की किया गया।पोषण से संबंधित बनी रंगोली एवं स्टॉल का भी उपस्थित लोगों द्वारा अवलोकन किया गया ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं का समय से चेकअप एवं पोषण परामर्श हेतु जागरूक किया गया लोगों को कुपोषण से बचने हेतु स्वच्छ पेयजल एवं साफ सफाई पर विस्तार पूर्व के बताया गया बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच बच्चों के टीकाकरण अन्नप्राशन के साथ आहार पर भी प्रकाश डाला गया

6 माह तक केवल मां का स्तनपान आज पर विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों को पोषण पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन फूल कुमार गौतम द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा सीडीपीओ टांडा राजेश यादव ,सीडीपीओ फूल कुमार गौतम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका गर्भवती महिलाएं किशोरी धात्री आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|