अमन चैन की दुआओं के साथ ईद उल फ़ितर की नमाज हुआ सम्पन्न
ईद पर हर एक से गले मिलकर, आपसी भाईचारे को मजबूत करने का मौका है

छातापुर/सुपौल
प्रखंड क्षेत्र में ईद-उल-फ़ितर नमाज सोमवार को हर्षोल्लास और अक़ीक़द के साथ शांतिपूर्ण माहौल में अदा किया गया।इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सभी ईदगाहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे।
अहले सुबह से ही मुस्लिम धर्मालंबियों अपने बच्चों के साथ नए कपड़े पहनकर मुख्यालय बाजार सहित चकला, चुन्नी, मोहनपुर, राजवाड़ा, झखाड़गढ़, माधोपुर, रामपुर, मधुबनी, लक्ष्मीनियाँ, सोहाटा आदि गांव के ईदगाहों में नमाज अदा किया गया। नमाज अदा करने के बाद मुल्क की हिफाजत और अमन चैन की दुआएं मांगी गई। नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिए।
मुफ्ती अंसार ने बताया कि अमीर-गरीब का भेद मिटाने का त्योहार है ईद उल फितर । ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं है, सही मायने में यह खुद को संतुलित करने और समाज को बराबरी पर लाने का मौका है। इस्लाम में ईद की नमाज पढ़ने से पहले फ़ितरा निकाने को कहा गया है।
हर एक के तन पर नया कपड़ा लाने, घर पर बेहतरीन पकवान होने और अमीर गरीब के दस्तरखान का फर्क मिटाने का मौका है। इस पर भी अगर कहीं कोई फर्क रह जाए तो ईद पर हर एक से गले मिलकर, आपसी भाईचारे को मजबूत करने का मौका है
। सभी ईदगाहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल और चौकीदार की तैनाती की गई थी। पीओ कौशल कुमार,थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार दलबल के साथ विभिन्न ईदगाहों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते हुए ईद का मुबारकबाद दिया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List