श्याम कुमार को मिली कमान,पवन कुमार हुए लाइन हाजिर-

कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कप्तान ने कई निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल तबादला 

श्याम कुमार को मिली कमान,पवन कुमार हुए लाइन हाजिर-

डलमऊ कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक चंद्रवीर व शशांक पांडे हुए निलंबित
 
कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कप्तान ने कई निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल तबादला 
 
 
डलमऊ रायबरेली-
 
पुलिस अधीक्षक  डॉ यशवीर सिंह ने रायबरेली जनपद में तैनाती के बाद पहली बार बड़ी कार्यवाही करते हुए डलमऊ कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया।वहीं कोतवाली डलमऊ में तैनात दो उपनिरीक्षकों पर निलंबन की कार्यवाही करते हुए पुलिस महकमें में हलचल मचा दी।कप्तान ने डलमऊ की कमान शिवगढ़ थाना प्रभारी रहे श्याम कुमार पाल कों सौंपी है।अब देखना होगा कि नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं।
 
पूर्व में तैनात कोतवाली प्रभारी के कार्यकाल में कई आपराधिक घटनाएं हुई लेकिन उनमें से अधिकतर का खुलासा नहीं किया जा सका है। नए थानेदार पर अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और अपराधों का खुलासा करने का बड़ा दबाव होगा।वही डलमऊ थाने पर दलालों का दबदबा बना रहता है।माना जाता कि डलमऊ में जो भी थानेदार आते है यहां से उनका जाने का मन नहीं होता है।डलमऊ थाने में तैनात रहे पवन सोनकर पर हर मामले में आरोप प्रत्यारोप लग रहे थे और क्षेत्र में ज्यादातर चोरी,छीनैती ,टप्पेबाजी,लूट जैसी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही थी।
 
कोई भी घटनाओं का खुलासा न कर पाना भी कोतवाल के लिए नाकामी साबित हो रही थी।वहीं कोतवाल साहब खबरों से तिलमिला कर पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में फंसाने का धमकी भी दिया करते थे। तभी डलमऊ कोतवाल के इतने मामले सामने आ गए कि रायबरेली पुलिस अधीक्षक ने भ्रष्टाचार में लिप्त डलमऊ थाने के दो दरोगा को निलंबित कर दिया है वहीं थाना प्रभारी डलमऊ पवन सोनकर को पुलिस लाइन भेज दिया है तथा अन्य कई निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।
 
जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने तबादला सूची जारी करते हुए बताया कि डलमऊ कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर को पुलिस लाइन भेजा गया है वही डलमऊ के थाना प्रभारी रहे पवन सोनकर पर भ्रष्टाचार के मामले में उन्नाव जनपद के माखी थाने में बीते  कुछ दिन पहले मुकदमा दर्ज किया गया था।वही डलमऊ थाने के ही भ्रष्टाचार में लिप्त उप निरीक्षक चंद्रवीर सिंह व उपनिरीक्षक शशांक पांडे को निलंबित कर दिया गया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel