अज्ञात बाहन ने भैंस सहित तीन जानवरों को मारी टक्कर मौके पर मौत
On

अमृतपुर/फर्रुखाबाद। तहसील क्षेत्र के गांव दौलतपुर के पास अज्ञात बहन ने भैंस सहित तीन जानवरों को मारी टक्कर मौके पर मौत हो गई जब ग्रामीणों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि हरसिंहपुर कायस्थान के एक व्यक्ति की भैंस बीती रात घर से गायब हो गई थी वह रोड पर किसी तरीके से आ गए जिस पर अज्ञात बिलोरो ने टक्कर मार दी बोलोरो के कुछ अंश मौके पर पाए गए नंबर की आधी टूटी प्लेट भी पड़ी मिली जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार का लुगो लगा हुआ था।
तो उसी को देखते हुए प्रधान सुधीर से बात की तो उन्होंने बताया है कि मेरे ही गांव के मित्रपाल पुत्र कैलाश की भैंस किसी तरीके से घर से गायब हो गई थी वह ढूंढते ढूंढते कुतलूपुर गांव पहुंचे वहां से पता चला कि अज्ञात बोलेरो ने भैंस सहित तीन जानवरों के टक्कर मार दी जिससे मौके पर मौत हो गई थाना पुलिस को फोन पर सूचना दी गई तो हलका इंचार्ज इला सिंह मौके पर पहुंची और इन्होंने छानबीन की तो बोलेरो कर की नंबर प्लेट टूटी पड़ी हुई मिली जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार का लूगो लगा हुआ था।
जबकि हलका इंचार्ज का बताना है कि अमृतपुर की ओर से बोलोरो आ रही होगी जिसे टक्कर भैंस के मार दी तो राजेपुर की ओर से आने वाले बाहन ने भैंस के छोटे बच्चों के टक्कर मार दी उनकी भी मौत हो गई उप जिला अधिकारी रास्ते से गुजर रहे रविंद्र कुमार सिंह ने भी देखा और मित्रपाल को समझाया बुझाया तो उसी को देखते हुए वह धैर्य रखने के लिए कहा बल्कि उन लोगों का बताना है कि मेरी भैंस अचानक खुलकर किसी तरीके से मैंन रोड पर आ गई तो अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी जिससे भैंस सहित दो की मौके पर मौत हो गई थाना अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज से बात की तो उन्होंने बताया है कि हलका इंचार्ज को भेज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
2.jpg)
17 Mar 2025 11:43:30
कर्नाटक पुलिस महानिदेशक (डीपीजी) के रामतंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव पर लगे सोने की तस्करी के आरोप मामले...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

शिक्षा

Comment List