सरकारी पटल परिवर्तन के दावे बलरामपुर में हुए फेल

फार्मासिस्ट तुलसीपुर के पटल परिवर्तन के बाद भी नही सौपा चार्ज

सरकारी पटल परिवर्तन के दावे बलरामपुर में हुए फेल

फार्मासिस्ट शिवपूजन का ट्रांसफर कई महीनों पूर्व पीएचसी महराजगंज में हुआ पर रहते तुलसीपुर 

विशेष संवाददाता मसूद अनवार की रिपोर्ट

उत्तरप्रदेश सराकर के सरकारी फरमान की बात करे तो सरकारी विभागों में जहां पटल परिवर्तन के नियम लागू किया गया जिससे विभागीय व्यवस्थाएं पारदर्शी व अनुशासित रहे और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके लेकिन जो तस्वीर सामने निकल कर आ रही वह सिर्फ कागजी कोरम पूरा करने को लेकर की जा रही है ।बात की जाय अगर स्वास्थ विभाग बलरामपुर के स्वास्थ्य केंद्रों के संचालन की तो स्थानीय सीएससी के जिम्मेदारों की उदासीनता साफ झलकती है जिसके चलते विभागीय पटल तो परिवर्तन की बात होती है लेकिन अपने चहेतों को व्यापक सुविधाए दी जा रही जबकि कागजो में वह कहीं अन्य स्थान पर स्थान्तरित किये जा चुके है फिर भी उनको सीएचसी तुलसीपुर में चार्ज मिला हुआ है जबकि सीएचसी तुलसीपुर में इस समय सीएचसी तुलसीपुर में 6 अन्य फार्मासिस्ट की मौजूदगी देखी जा रही उसके बाद भी कौवपुर महराजगंज में तैनात फार्मासिस्ट शिव पूजन से चार्ज क्यो नही लिया जा रहा और आखिर किन कारणों से तुलसीपुर अधिकारी उससे ड्यूटी ले रहे। और तैनात फमसिस्ट को अब तक चार्ज क्यो नही मिला जो बड़ा जांच का विषय है ।वही इस सम्बंध में अन्य को चार्ज नही दिया गया की जानकारी अब भी मिल रही है । सूत्रों की माने तो शिव पूजन अधीक्षक सुमन्त सिंह का खास व्यक्ति है इस लिए उसे वहां से जाने नही दिया जा रहा जबकि कागजो में पटल परिवर्तन किया जा चुका है ।जिसकी तस्वीर तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देख सकते हैं जहां पर पटल परिवर्तन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय समिति के निर्णय पर सीएचसी तुलसीपुर अधिकारी सुमन्त सिंह के द्वारा कई कर्मियों का स्थानांतरण कई माह पूर्व में किया गया की बात सामने आ रही ।लेकिन अन्य स्थानों पर बदली होने के बाद भी कर्मियों का तुलसीपुर सीएचसी में ड्यूटी पर दिखना बड़ा आश्चर्य उतपन्न कर रहा है । 

इस संबंध में कई कर्मचारियों को अन्य सीएचसी ,पीएचसी पर किया गया है । लेकिन यह कार्रवाई सिर्फ कागजो तक ही समिति देखी जा रही है। और जिनका स्थानांतरण हुआ है वह भी ड्यूटी समय तुलसीपुर मौजूद देखे जा रहे हैं जो कि जांच का विषय है । सूत्रों की बात करे तो जो जानकारी मिल रही उसमे तुलसीपुर सीएससी में फार्मासिस्ट शिवपूजन जो काफी समय से थे और जिनका स्थानांतरण इस समय कौवापुर महारजगंज पीएचसी पर किया जा चुका लेकिन वह अब भी बिना चार्ज अन्य को दिये यही जमे हुए है। इसके साथ चार फार्मिस्ट स्थान्तरित हो यहां आए है । पुराने फार्मिस्ट को अन्य पीएससी पर भेजा गया है लेकिन सवाल तो यह है कि जब इनका स्थान्तरण अन्य स्थान पर हो गया है उसके बाद भी चार्ज क्यों नहीं दिया गया जबकि यहां पर कई फार्मासिस्ट की होंने की बात बताई जा रही है। जिसको लेकर बड़ा शंसय बना हुआ है य यह माना जाए कि स्थानीय जिम्मेदारों के संरक्षण के चलते ऐसा किया गया है और सारे नियम और शासनादेश को दरकिनार कर स्थानांतरित व्यक्ति को दोबारा यहां पर कार्य करने की अनुमति दी जा रही है जो विभाग के आदेशों की अवहेलना है और एक बड़ा सवाल है। वही जब इस सम्बंध में अधीक्षक सुमन्त सिंह से बात की जाती है तो उनका कहना है कि शिवपूजन की ड्यूटी है पीएचसी कौवापुर में है लेकिन जब न होने की बात की जाती है तो बोलते है राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है और अभद्रता करते है और पद की गरिमा भी नही रखते की बा कही है ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel