डेढ़ करोड़ से मदनपुर में होगा जलनिकासी का कार्य-रतनपाल
रुद्रपुर, देवरिया । नव सृजित नगर पंचायत मदनपुर में जल निकासी के लिए डेढ़ करोड़ रुपये से कार्य कराया जाएगा। सीवरेज एवं जल निकासी का काम कराने के लिए शासन स्तर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है । यह जानकारी शुक्रवार को नगर में एमएलसी डॉ. रतनपाल सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि मदनपुर नगर पंचायत में विकास कार्यो को नए सिरे से गति देने का प्रयास किया जा रहा है। मदनपुर के मालपट्टी की आबादी, केवटलिया के मुख्य मार्ग से, कोटिया मोहल्ला में मदरसा के करीब से बथुआ नाला को जाने मार्ग पर जल निकासी का काम कराया जाएगा। करीब डेढ़ करोड़ रुपये से कराये जाने वाले कार्य के लिए प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने धन जारी कर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को कार्य कराने का निर्देश दिया है। एमएलसी ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों के मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए धरातल पर योजनाएं लागू कर रही है। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी के साथ सुरक्षा भी दिया दिया जा रहा है। क्षेत्र में विकास का नया कीर्तिमान बन रहा है।
Comment List