जल, थल व वायु को नुक़सान पहुंचा रहा शराब कारखाने से निकला धूंआ व राख-खोखा
तहसील में धरना देकर सौंपा ज्ञापन

रूद्रपुर, देवरिया। पहले से ही ऊसर भूमि पर वाले उसरा क्षेत्र में लगी शराब फैक्ट्री का धुआं और राख थल, जल और वायु तीनों को नुकसान पहुंचा रहा है। एक तरफ जहां नदी व नाले प्रदूषित हो रहे हैं तो दूसरी तरफ खेतों में भी प्रदूषण फैल रहा है और उसकी उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है। कारखाने से निकले धुएं और सड़कों पर उड़ रही राख लोगों को सांस का मरीज बना रही है। फेफड़ों में भर रही राख उसरा क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव डाल रही है। जिला प्रशासन को इसकी कोई चिंता नहीं है। इसी ज्वलंत समस्या के विरोध में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व आंदोलनकारी नेता अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ खोखा सिंह ने गुरुवार को तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। दर्जनों गांव के समाजवादी नेताओं के बीच खोखा सिंह ने फैक्ट्री का लाइसेंस देने में प्रशासन की मनमानी के विरोध में जमकर आवाज बुलंद की। हालांकि प्रशासन की तरफ से एसडीएम व सीओ ने धरने को अवैध बताते हुए उन्हें रोकने की भरपूर कोशिश की। प्रशासन नहीं चाहता था की समाजवादी पार्टी के नेता सोने का अंडा देने वाली मुर्गी के खिलाफ कार्रवाई को मजबूर करें। किंतु खोखा सिंह ने तो जैसे ठान लिया है कि वे उसरा क्षेत्र के लोगों को इस समस्या से निजात दिला कर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन विशेषज्ञ टीम भेज कर फैक्ट्री से निकले धुएं व राख का निरीक्षण करे और फैक्ट्री को बाध्य करे कि वह पर्याप्त शोधन करने के बाद ही धुंआ,जल या राख बाहर फेंके। कारखाने से निकली राख को डंप करने के लिए शराब कारखाने को स्वयं व्यवस्था करनी चाहिए। धरने के समय व्यास यादव, अली आजम शेख, मुन्ना यादव, हंसनाथ यादव, हरेंद्र सिंह त्यागी, मनोज सिंह बंटी व सुखसागर शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List