राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय बिशनपुर विश्राम में बड़ा घोटाला-सूत्र

राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय बिशनपुर विश्राम में बड़ा घोटाला-सूत्र

बलरामपुर- राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय बिशनपुर विश्राम से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। विद्यालय में हुई चोरी और सामान के गायब होने की घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन को हैरान कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, यहां एक दर्जन से अधिक पुरानी बैटरियां गायब हो चुकी हैं। इसके अलावा, विद्यालय के परिसर में रखी गई कई टन वजनी पानी की टंकी और टावर के अवशेष भी चोरी हो गए।इन घटनाओं ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, और चोरी के पीछे बड़े घोटाले की आशंका जताई जा रही है।
 
2019 में निर्माणाधीन दरवाजे और खिड़कियां भी गायब
सूत्रों के मुताबिक, यह चोरी केवल बैटरियों और पानी की टंकी तक ही सीमित नहीं है। विद्यालय में 2019 में निर्माणाधीन दरवाजे और खिड़कियां भी गायब हो चुकी हैं। यह घटनाएं अब गंभीर सवाल खड़ा करती हैं कि क्या निर्माण कार्य में गड़बड़ी और अनियमिताएं रही हैं। अधिकारियों की अनदेखी और प्रशासनिक लापरवाही की वजह से यह सामान चोरी हो रहा है।
IMG-20250321-WA0017 (1)
स्थानीय जिम्मेदारों की मिलीभगत से घोटाले की आशंका
गायब हुए सामान और निर्माण कार्य में लापरवाही से यह मामला अधिक गंभीर हो गया है। स्थानीय जिम्मेदारों पर मिलीभगत का आरोप है, जिससे इस चोरी और गड़बड़ी के पीछे बड़ा घोटाला होने की आशंका जताई जा रही है। आरोपियों की पहचान कर इस मामले की जांच शुरू करने की मांग तेज हो गई है। स्कूल की संपत्ति के इस तरह के नुकसान से न केवल सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है, बल्कि बच्चों के शिक्षा का माहौल भी प्रभावित हो रहा है। प्रशासन को इस मामले में कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।
 
इस मामले में समाज कल्याण अधिकारी राहुल गुप्ता ने बताया है कि टीम गठित कर जांच करवाई जा रही है दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel