रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया लेखा परीक्षक, एंटी करप्शन टीम ने मछलीशहर बस स्टैंड से किया गिरफ्तार

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया लेखा परीक्षक, एंटी करप्शन टीम ने मछलीशहर बस स्टैंड से किया गिरफ्तार

जौनपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को एक और रिश्वतखोर कर्मचारी को पकड़ने में सफलता हासिल की। वाराणसी से आई टीम ने जौनपुर के विकास भवन में तैनात ज्येष्ठ लेखा परीक्षक सत्य नारायण को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।

ग्राम प्रधान के कार्यों के ऑडिट के बदले मांगी थी रिश्वत
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत दी थी कि उसकी मां सुदामा (ग्राम प्रधान) द्वारा कराए गए विकास कार्यों के ऑडिट के एवज में सत्य नारायण ने 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर मछलीशहर बस स्टैंड पर ट्रैप लगाया। तय योजना के अनुसार, जैसे ही लेखा परीक्षक ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

टीम ने मछलीशहर बस स्टैंड पर बिछाया था जाल
करीब दोपहर 12:30 बजे जब सत्य नारायण रिश्वत की रकम ले रहा था, तभी निरीक्षक मैनेजर सिंह के नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम ने उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद उसे सिकरारा थाना ले जाया गया, जहां कानूनी कार्रवाई पूरी की गई।

गिरफ्तारी में शामिल रही एंटी करप्शन टीम
इस कार्रवाई में निरीक्षक मैनेजर सिंह (ट्रैप टीम प्रभारी, वाराणसी), नीरज कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार, विनोद कुमार, सुमित कुमार भारती, अजीत सिंह, अजय कुमार यादव, आशीष शुक्ला, सूरज गुप्ता और वीरेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहे।

भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मुहिम जारी
गौरतलब है कि एंटी करप्शन टीम लगातार सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर शिकंजा कस रही है। इसके बावजूद रिश्वतखोरी पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पा रही है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel