संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, फांसी लगाकर दे दी जान
पारवारिक कलह में मौत ,हत्या या आत्महत्या सवाल ! सहजनवा के घाघसरा चौकी क्षेत्र का मामला
संवाददाता /चक्र सुदर्शन शुक्ला
सहजनवां। गोरखपुर जनपद के सहजनवां धधसरा नगर पंचायत घघसरा के वार्ड संख्या-14 हनुमंत नगर में शुक्रवार की भोर एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी लाश साड़ी के फंदे से छत की कुंडी से लटकते मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय गोरखपुर भेज दिया है। विवाहिता की पहचान रूपा देवी पत्नी उदय कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी अनुसार- बीते बुधवार को रूपा देवी के घर में उसकी एक वर्षीय बच्ची का जन्मदिन था। घर के सभी सदस्य बड़े धूम-धाम से जन्म दिन मनाया ।
बीते गुरूवार की शाम पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी । इसके बाद सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। शुक्रवार की भोर में स्वजनों ने देखा कि उसकी लाश छत की कुंडी से लटक रही है। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। उक्त संदर्भ में थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने कहा कि- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।
Comment List