दिव्यांगों को पूरा हक व अधिकार भाजपा में मिल रहा है- डॉ उत्तम ओझा

दिव्यांगों के लिए जो भी बन सकेगा न0पा0 इसका पूरा सहयोग करेगी- श्याम सुन्दर केसरी

दिव्यांगों को पूरा हक व अधिकार भाजपा में मिल रहा है- डॉ उत्तम ओझा

रिपोर्ट  रामलाल साहनी
 
स्वतंत्र प्रभात, मीरजापुर 
 
मीरजापुर। गुरुवार को सिटी क्लब के सभागार में दिव्यांग प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन किया गया । सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संयोजक डॉ0 उत्तम ओझा जी ने कहा कि दिव्यांगों को पूरा हक व अधिकार भाजपा में मिल रहा है तथा विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक सुनील पटेल ने कहा कि कंधे से कंधा मिलाकर गठबंधन धर्म निभाएंगे । अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी जी बताया कि दिव्यांगों के लिए जो भी बन सकेगा न0पा0 इसका पूरा सहयोग करेगी ।
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि मीरजापुर दिव्यांग प्रकोष्ठ आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा तथा अबकी बार 400 के पार मोदी सरकार के नारों को बुलन्द करेगा । कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा व जिला संयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ मीरजापुर एडवोकेट अजय सिंह राठौर पप्पू ने किया ।
 
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री भाजपा रविशंकर पाण्डेय, लोकसभा का विस्तारक भानु प्रताप चतुर्वेदी, काशी प्रान्त संयोजक मदन मोहन जी, ताज विकलांग सेवा समिति के प्रबंधक मकबूल अहमद, गोलू अली, ऋषि पाण्डेय, शानू सिंह राठौर, जीत लाल सरोज, अरविन्द विश्वकर्मा, मो0 अली के साथ अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel