रामपुर बरकोनिया पुलिस ने चोरी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

रामपुर बरकोनिया पुलिस ने चोरी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश -

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत रामपुर बरकोनिया पुलिस ने चोरी के एक मामले में सफलता हासिल की है।गिरफ्तार अभियुक्त,विजय खरवार पुत्र गोपाल खरवार, निवासी ग्राम बैजनाथ, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 20 वर्ष। 22 मार्च 2025 को रामपुर बरकोनिया पुलिस ने विजय खरवार को ग्राम बैजनाथ में एक अर्धनिर्मित खाली मकान से गिरफ्तार किया।

अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किया गया सामान बरामद किया गया।अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। बरामद सामान, एक सोने का मंगलसूत्र। सोने का छोटा लॉकेट, नारंगी रंग के धागे में बंधा हुआ।एक सफेद धातु का छोटा जूतिया।एक लाल रंग का मोतियों का गुच्छा, जिसमें सोने की तीन गुरिया मोती हैं। सफेद धातु की दो हाथ की शंकर (मेंहदी)।सफेद धातु की एक जोड़ी पायल।सफेद धातु की एक जोड़ी बिछिया की लर।सफेद धातु का एक सिक्का जैसा लॉकेट।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे, थाना रामपुर बरकोनिया।उपनिरीक्षक सुक्खू राम यादव, थाना रामपुर बरकोनिया। हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह यादव, थाना रामपुर बरकोनिया। हेड कांस्टेबल विक्रम प्रताप सिंह, थाना रामपुर बरकोनिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel