नहीं थम रहा तालाबों पर अवैध कब्जौ का दौर
तहसील लखीमपुर में जिम्मेदारों की लापरवाही आई सामने तालाबों का मिटाया जा रहा वजूद
On

कस्बा खीरी व ग्राम पंचायत सुंदरवाल में तालाबों को पाट कर बनाई गई दुकाने और मकान
स्वतंत्र प्रभात
लखीमपुर खीरी तहसील लखीमपुर के जिम्मेदारों की सरपरस्ती में तालाबों के अस्तित्व पर संकट के काले बादल मंडरा रहे हैं ।और जिम्मेदार एसडीएम सदर व तहसीलदार साहब की नजर इन तालाबों को पाट कर इन पर बनाई गई आलीशान मकान इमारतें और लगभग आधा दर्जन दुकानों पर पड़ती नजर नहीं आ रही हैं। राजस्व अधिकारियों की इस लापरवाह कार्य प्रणाली के चलते जहां मुख्यमंत्री का एंटी भू माफिया हकीकत के धरातल पर दम तोड़ता नजर आ रहा है वहीं उच्च न्यायालय सहित उच्चतम न्यायालय के आदेशों का खुले आम मखौल उड़ाया जा रहा है।
सूत्र बताते हैं की तहसील लखीमपुर में तैनात क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों की भ्रष्ट कार्य प्रणाली के चलते कथित भूमाफियाओ से अच्छी सेटिंग गेटिंग बैठ जाती है। और तालाबों को खुलेआम पाटकर उस पर बड़ी-बड़ी हवेलियां बना डाली गई ।और इसकी भनक एसडीएम व तहसीलदार तक को न लगना एक चिंता का विषय बना है। गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीचे से ऊपर तक पहुंच रहे चढ़ावा के चलते जिम्मेदारों ने अपने आंख कान बंद कर रखे हैं। शायद उन्हें आ रही शिकायतों और जनमानस की आवाज़ दिखाई व सुनाई नहीं पड़ रही हैं ।तहसील के एक जिम्मेदार अफसर नायब तहसीलदार ने तो यहां तक कहना शुरू कर दियाकि हम कागजों को यानी राजस्व बिलेखो को नहीं मानते हम लेखपाल की लगाई गई रिपोर्ट को ही मानेंगे।
शायद यही कारण है कि क्षेत्रीय अवैध कबजेदारों और लेखपालों के बीच चल रही सेटिंग के चलते जमकर सरकारी जमीनों में तालाब और खलिहान की जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है ।और इससे होने वाली अतिरिक्त आमदनी का एक बड़ा हिस्सा ऊपर तक पहुंचाने के चलते साहब लोग कार्रवाई करने में लाचार दिखाई पड़ रहे हैं। आइए हम आपको ले चलते हैं ग्राम पंचायत सुंदरवल जहां तालाब को अवैध कब्जा करने के लिए पाट कर उस पर लगभग आधा दर्जन दुकानें बना ली गई ।और तहसील प्रशासन सोता रहा। उनको इसकी भनक तक नहीं लगी आखिर क्यों? मामला ग्राम पंचायत सुंदरबन विकासखंड फुल बहन तहसील लखीमपुर का है जहां लखीमपुर पलिया मार्ग पर सड़क के किनारे एक तालाब था जिस पथ कर उसे पर दबंग एवं कथित भूमपिया अशोक मिश्रा द्वारा लगभग आधा दर्जन दुकान बनवा डाली गई और प्रशासन आज भी हाथ पैर हाथ रख बैठा है ऐसा ग्रामीणों का आरोप है।
कस्बा खीरी टाउन में भी तालाब को पाटकर प्लाटिंग किए जाने के लग रहे आरोप
कस्बा खीरी टाउन में स्थित तालाब गाटा संख्या 318 जो राजस्व अभिलेखों में तालाब के नाम दर्ज कागजात है उक्त तालाब को पाटकर एक कथित भूमाफिया द्वारा उस पर प्लाटिंग करके अकूत धन अर्जित करने के साथ-साथ अपना आलीशान मकान भी बनवा लिए जाने की चर्चा आम है। खीरी कस्बा के निवासी एक बड़े वर्ग ने नाम न छापने के शर्त पर बताया की जीजा साले दोनों जमीनों पर जबरन कब्जा करके प्लाटिंग का खेल करने के लिए जाने जाते हैं। उक्त गाटा संख्या 318 जो तालाब के नाम दर्ज कागजात है यह तालाब की जमीन साले द्वारा ही बहनोंई को दिलाई गई थी ।जिसकी प्लाटिंग कर जीजा ने काफी पैसा बना डाला।
आफताब पर आज की तारीख में दर्जनों मुकदमे विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है ।आफताब खान द्वारा दबंगई के दम पर तहसील प्रशासन से साठगांठ करके छल कपट पूर्ण ढंग से एवं दबंगई के बलबूते काफी जमीन बनाई हैं ।उनकी दबंगई का साम्राज्य इस कदर हावी है। कि खीरी टाउन में उनके द्वारा आजादी के समय बने मंदिर की जमीन पर भी अपना कब्जा जमा लिया गया।यह आरोप मेरे नहीं बल्कि सैकड़ो लोगों के हैं।
इन दोनों तालाबों के अस्तित्व को समाप्त करने वालों के ऊपर एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह द्वारा कार्यवाही न किया जाना उनकी कार्य प्रणाली को सवालों के घेरे में लाने को काफी है।देखना अब यह है कि सुंदरवल ग्राम पंचायत में तालाब को पाटकर अशोक मिश्रा द्वारा बनाई गई आधा दर्जन दुकानों पर कार्यवाही की जाएगी या फिर यूं ही सरकार के आदेशों का मखौल उड़ाया जाता रहेगा। कमोबेश यही सवाल कस्बा खीरी के अंदर तालाब की प्लाटिंग करने वाले लोगों पर कार्यवाही किए जाने को लेकर है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Apr 2025 21:22:13
नयी दिल्ली सुप्रेम कोर्ट ने कहा कि झूठा मामला दर्ज करने का आरोपी पुलिस अधिकारी यह दावा नहीं कर सकता...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List