अलविदा जुमा की नमाज हुई अदा

बांगरमऊ (उन्नाव)।
माहे रमजान के आखिरी जुमा जुमअतुल विदा के मौके पर नगर एवं क्षेत्र की मस्जिदें नमाजियों से खचाखच भर गई । इस मौके पर जहां नौजवान और बच्चों के चेहरे पर ईद की आमद की खुशी झलक रही थी। वही बुजुर्गों के चेहरों पर माहे रमजान की जुदाई का मलाल साफ झलक रहा था । नगर के मोहल्ला हबीब नगर की मस्जिद में जुमा के खुतबे के दौरान मौलाना फैसल बिलाल जामई ने कहा कि माहे रमज़ान अच्छी बातों की ट्रेनिंग का महीना है। यह माह बुराइयों से रोकता है और भलाई की तरफ ले जाता है ।
उन्होंने कहा कि इस माह में इंसानियत और भाईचारे की ट्रेनिंग दी जाती है। किसी का हक मारना , किसी को तकलीफ पहुचाना, किसी का दिल दुखाना सबसे बड़ा गुनाह है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नही। मौलाना ने बताया कि अल्लाह की इबादत में कोताही हो जाती है तो तौबा करने से अल्लाह माफ कर देता है। लेकिन इंसान को तकलीफ पहुचाने पर इंसान से ही माफी मांगनी पड़ेगी ।
उन्होंने कहा कि आजकल बहन - बेटियों का हक मारा जा रहा है । बहन बेटियों की हकत्ल्फ़ी करने वाले को अल्लाह माफ नही करेगा । इसलिए बहन-बेटियों - रिश्तेदारों एवं पडोसियों के हक को अदा करें । तभी माहे रमजान मुबारक माह साबित होगा । इसी क्रम में कस्बा गंज मुरादाबाद, ग्राम फतेहपुर खालसा, फतेहपुर हमजा, नेवल, रघुराम पुर, मदार नगर, दरियापुर, मऊ, सुरसेनी, आसत, भठियापुर व अतरधनी आदि गांवो में भी अलविदा की नमाज अदा की गई। इस दौरान उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ नगर तथा क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List