हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से  गेहूं  का बोझ से लदा टैक्टर  जल कर राख।

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से  गेहूं  का बोझ से लदा टैक्टर  जल कर राख।

स्वतंत्र प्रभात  
भीरपुर, प्रयागराज ।
 
करछना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नौवां गांव के पास सजई मोड पर शनिवार को दोपहर में गेहूं का बोझ से लदा टैक्टर ट्राली में हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने से आग लग गई मड़ाई के लिए ले जा रहा किसान का टैक्टर ट्राली में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया
 
जिससे ट्राली में लदे गेहूं के बोझ में आग लग गई देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि गेहूं के बोझ के साथ ट्राली में भी आग पकड़ ली आस पास के लोग आग बुझाने का भरपुर प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया
 
ट्रैक्टर ट्राली गेहूं सहित जलकर राख हो गया सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग को बुझाया गया लेकिन तब तक उसी गांव का निवासी नचकऊ भारतीया का टैक्टर ट्राली व गेहूं का बोझ जल कर खाक हो गया था ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|