मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में 451 जोड़े एक दूजे के हुए
On
स्वतंत्र प्रभात
सिद्धार्थनगर ।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत बीएसए ग्राउंड में रविवार को मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक श्यामधनी राही, विधायक विनय वर्मा, विधायक सैय्यदा खातून एवं जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल विधायक श्यामधनी राही, विधायक विनय वर्मा एवं जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 द्वारा मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक श्यामधनी राही, विधायक विनय वर्मा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
बीएसए ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल 451 जोड़ो में हिन्दू समुदाय के 355 जोड़ों, बौद्ध धर्म के 39 तथा मुस्लिम समुदाय के 57 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें हिन्दू, एवं मुस्लिम समुदाय के लोग सम्मिलित हुए। इस विवाह कार्यक्रम में हिन्दू परिवार के लोेगो को पंडित द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया तथा मुस्लिम समुदाय के जोड़ों का निकाह मौलाना द्वारा निकाह पढ़कर शादी,विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया तथा बौद्ध धर्म का उनके धर्मानुसार कराया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के लिए सभी पंक्तियों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्ति किये गये थे।
मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने सभी अधिकारियों एवं उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में एवं जिला प्रशासन के कुशल नेतृत्व में भव्य रूप से सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है। गरीब परिवारों के बेटियों को अपनी शादी धूमधाम से होने की चिन्ता रहती है आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उनकी चिन्ता को दूर करते हुए समान रूप से सामूहिक विवाह के माध्यम से भव्य रूप से करने का कार्य किया है। शादी के साथ ही आपको रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। लोग साक्षात्कार में सम्मिलित होकर रोजगार प्राप्त करें। इस विवाह कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि , जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। सांसद जगदम्बिका पाल द्वारा सभी नवयुगल जोड़ों को अर्शीवाद दिया गया ।
विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सदैव गरीबों के लिए चिन्ता रहती है। गरीब परिवारों के लोगों को बेटियों की शादी की चिन्ता रहती है इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्धारा गरीब परिवारों के बेटियों की शादी के लिए सभी जिलों में सामूहिक विवाह के माध्यम से शादी कराया जा रहा है और उनको नई पारी की शुरूआत के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है।
विधायक विनय वर्मा ने कहा कि सामूहिक विवाह के माध्यम से गरीब परिवार के बेटियों की शादी कराना सराहनीय कार्य है। गरीबों को समानता की श्रेणी में लाने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। इसका परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में गरीब परिवारों की बेटियों की शादी सम्पन्न हो रही है।
जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0ने कहा कि प्रत्येक जोड़े के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से 35000 दिया जा रहा है तथा 10000 का सामान भी दिया गया है तथा 6000 बारात के स्वागत किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सभी नवयुगल जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया।
सांसद जगदम्बिका पाल विधायक श्यामधनी राही, विधायक विनय वर्मा एवं जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में नवयुगल जोड़ों को सामूहिक विवाह प्रमाण-पत्र, सांकेतिक चेक एवं मिठाई प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत आयोजित हुए कार्यकम के दौरान सभी जोड़ों को उपहार आदि दिया गया।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
ये महाकुम्भ बनेगा एकता का महायज्ञः पीएम मोदी।
15 Dec 2024 17:13:05
पीएम बोले। प्रयागराज की पावन धरा पर महाकुम्भ का आयोजन देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक पहचान को नए शिखर पर करेगा...
अंतर्राष्ट्रीय
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे
15 Dec 2024 18:16:36
स्वतंत्र प्रभात गोंडा। बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रघु बाबा मंदिर के तत्वाधान में एक बैठक...
Comment List