मयंक कुमार ने नीट की परीक्षा में प्राप्त किए 686 अंक

 -आल इंडिया रैंक 6071 प्राप्त कर बांदा जनपद का बनाया बढ़ाया मान

मयंक कुमार ने नीट की परीक्षा में प्राप्त किए 686 अंक

बांदा। जनपद के एक और होनहार छात्र मयंक कुमार ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने पिता हरि दयाल एवं माता श्रीमती सुमन देवी को गौरवान्वित किया है बता दे की मयंक के पिता एक गुटखा कम्पनी मात्र 8000 रुपए की नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। और मां हाउस वाइफ है दो छोटी बहनों में मयंक बड़ा भाई है उसने कोटा में रहकर 2 साल तैयारी की और सफलता प्राप्त की मां अपनी छोटी बेटियों को पापा के सहारे  छोड़कर बेटे की पढ़ाई के लिए कोटा में साथ रहती थी

ताकि उसका बेटा अच्छी पढ़ाई कर परिवार को चलाने के लिए अच्छी नौकरी कर सके और पारिवारिक स्थिति सुधर जाएस वह अपने माता-पिता की आशाओं पर खरा उतरा,मयंक ने 2020 में संत तुलसी पब्लिक स्कूल बांदा से 81ः प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाई स्कूल की परीक्षा एवं विद्यापति पब्लिक स्कूल से 75 प्रतिशत अंक हासिल कर इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी इसके बाद कोटा में रहकर नीट की तैयारी करते हुए आज सफलता प्राप्त की है। उसकी इस उपलब्धि से परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel