आशा बहू ने दबंगई दिखाते हुए किया महिला पत्रकार के साथ मारपीट उल्टे ही नगर कोतवाल ने दर्ज किया महिला पत्रकार पर मुकदमा

महिला पत्रकार के साथ आशा बहू ने मारपीट कर मोबाइल छीना 

आशा बहू ने दबंगई दिखाते हुए किया महिला पत्रकार के साथ मारपीट उल्टे ही नगर कोतवाल ने दर्ज किया महिला पत्रकार पर मुकदमा

 
 
प्रकरण की जानकारी  जाकर पत्रकार पुनीता मिश्रा ने नगर कोतवाल को दिया और अपनी तहरीर दी और कहा हमारा मुकदमा दर्ज करें इस पर उन्होंने कहा तुम अपना मोबाइल ले जाना चाहो तो ले जाओ आशा बहू ने हमारे पास जमा कर दिया 
 
 
स्वतंत्र प्रभात 
गोंडा।
 
जनपद देवीपाटन मंडल का मुख्यालय जरूर है और यहां पर जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक के बावजूद मंडलायुक्त और डीआईजी देवी पाटन मंडल का भी ऑफिस यही मौजूद है किंतु यदि सबसे ज्यादा शोषण योगी शासन में हो रहा है तो वह पत्रकारों का ही है क्योंकि उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस विभाग के अधिकारी इस कदर बेलगाम हो गए हैं कि यदि कोई साधारण आदमी हो तो उसके खिलाफ प्राथमिकी भले न दर्ज हो लेकिन यदि किसी पत्रकार का मामला आता है तो पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने में अपनी वाह - वाही समझती है मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है।सोमवार को महिला चिकित्सालय में पत्रकार पुनीता मिश्रा अपनी बहन को दिखाने गई थी और वहां पर उन्होंने देखा महिला चिकित्सालय में आशा बहू बिना यूनिफॉर्म के इधर-उधर घूम रही है l
 
जब उन्होंने देखा कि आशा बहू काजोल तिवारी बगैर यूनिफार्म के घूम रही है तो उन्होंने उसका कवरेज करने की नियत से वीडियो बनाना शुरू कर दिया इस पर उसने दबंगई दिखाते हुए काजल तिवारी आशा ने महिला पत्रकार से मारपीट किया और मोबाइल छीन लिया गया जब इस प्रकरण की जानकारी नगर कोतवाली जाकर पत्रकार पुनीता मिश्रा ने नगर कोतवाल को दिया और अपनी तहरीर दी और कहा हमारा मुकदमा दर्ज करें इस पर उन्होंने कहा तुम अपना मोबाइल ले जाना चाहो तो ले जाओ आशा बहू ने हमारे पास जमा कर दिया है जब पत्रकार ने कहा बगैर लिखा पढ़ी हम अपना मोबाइल नहीं ले जाएंगे तो नगर कोतवाल ने उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई और पत्रकार पुनीता मिश्रा वापस चली गई 
 
किंतु नगर कोतवाल को जैसे ही काजोल तिवारी ने तहरीर दिया नगर कोतवाल को ऐसा लगा कि जैसे कोई लॉटरी निकल आई हो और उन्होंने मुकदमा संख्या 0429 /2024 धारा 354 /323 /504 /506 दर्ज करने में जरा भी देर नहीं लगाई ऐसे में बहुत ही खेद का विषय है कि पत्रकार कैसे करें कवरेज पुलिस तो कहती है कि पहले पूछो फिर फोटो खींचो अब इसमें पुलिस की क्या मंशा है इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

बच्चों को बांटी गई पठन-पाठन सामग्री, बच्चों संग काटा गया केक    भारत रत्न बाबा साहब की जयंती पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा बच्चों को बांटी गई पठन-पाठन सामग्री, बच्चों संग काटा गया केक  भारत रत्न बाबा साहब की जयंती पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा
चित्रकूट।   विकास खण्ड पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम अरछा बरेठी में प्रशासन से अनुमति लेकर पहली बार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel