एसएसबी पुलिस वन के संयुक्त टीम ने अवैध कटान के लकड़ी और वाहन सहित अभियुक्त को पकड़ा

कार्यवाही पश्चात लकड़ी व वाहन को किया वन रेंज बनकटवा के सुपुर्द

एसएसबी पुलिस वन के संयुक्त टीम ने अवैध कटान के लकड़ी और वाहन सहित अभियुक्त को पकड़ा

कटान के लकडी के सम्बंध में पूछताछ में कम लकड़ियों के परमिट होने की आई बात

बलरामपुर अवैध कटान को लेकर जंहा वन विभाग के द्वारा लुकाछिपी का खेल खेलने की बात होती है लेकिन जब से एसएसबी ने मोर्चा संभाला है तब से वन माफियाओं को पकड़े जाने का डर सताने लगा है और लगातार छापेमारी से उनकी हालत काफी खराब होने की बात सामने आरही है।
 
 ताजा मामला थाना हरैया के बनकटवा रेंज का प्रकाश में आया है जिसमे सूचना के आधार पर सीमा चौकी बनकटवा रेंज के नवगजा सोनपुर में पकड़ा गया जिसमे एसएसबी की सूचना पर भारी मात्रा में सागौन की देसी लकड़ी काटी गई जिसको ट्रैक्टर व ट्रॉली पर लाद कर एक स्थान पर डंपिंग कर एक स्थान पर एकत्रित कर रहे थे l जैसे ही पत्रकारों की टीम पहुची तो वहां अफरा तफरी मची इसके बाद जब पत्रकार टीम ने अधिकारियों को फोन किया। 
 
तो वन विभाग के जिम्मेदार द्बारा टालमटोल करने और सुबह पहुचने की बात सामने आई जिसपर उच्च अधिकारियों की सूचना पर विभाग में खलबली मच गई और आननफानन में एसएसबी, पुलिस,वनरेंज अधिकारी कुव्ह ही समय मे स्थल पर उपस्थित हुए और कार्यवाही आरम्भ की गई जिसमे जानकारी यह मिला कि 15 पेड़ का परमिट की बात सामने आई जबकि लगभग 100 से अधिक पेड़ो का कटान की बात सामने आ रही है । जब एसएसबी टीम मौके पर पहुची तो कटान करने वाले फरार हो गए ।
 
जिसको लेकर एसएसबी टीम व वन रेंज के साथ पुलिस के उपस्थित में जिले के उच्च अधिकारियों की उपस्थित में कार्यवाही की जानकारी मिल रही ।आप को बता दे जब जिले के उच्च अधिकारी जिसमे वन विभाग ,पुलिस व वनरेंज के अधिकारी जब पहुचते है।
 
तब जा कर 165 बोट पर कार्यवाही की गई इसके एलावह जलौनी 30 कुंतल पर विभागीय कार्यवाही की गई है सूत्रों के हवाले से बात की जाय तो इससे पहले भी इसी स्थान पर परमिट का झोल कर लकड़ी कटान किया जाने का पता चल रहा जिसमे वन माफिया हनीफ बाबा नामक व्यक्ति के द्वारा कटान की लगातार घटना किया जाने का बात सामने आ रही है ।
 
 कार्यवाही में पूछताछ के दौरान पकड़ी गयी लकड़ी से सम्बन्धित कागजात मांगे गये तो वह सम्बन्धित कागजात में कम पेड़ो के परमिट की बात सामने आई है  उक्त लकड़ियों को सम्बन्ध में लकड़ी माफिया हनीफ बाबा नामक व्यक्ति जोकि लकड़ी का बड़ा कारोबार करता है।और लगातार वन विभाग और स्थानीय पुलिस के संरक्षण में कटान करवाता है ।
 
जिसके बाद संयुक्त टीम में एसएसबी टीम द्वारा पकड़ी गयी लकड़ी को सीजर बना वन विभाग के हवाले किया गया है और बाकी कार्यवाही प्रचलित है जिससे अवैध कटान माफियाओ में दहशत का माहौल देखने मे आ रहा है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel