हल्की बारिश से कृषकों के मायूस चेहरे पर उभरने लगी है चिन्ता मिश्रित मुस्कान
काले घने बादल छाये रहने के उपरांत भी रिमझिम वर्षा न होना पाकुड़िया प्रखण्ड के किसानों के मन को विचलित कर रहा है
On

पाकुड़िया/पाकुड़/झारखण्ड:- पाकुड़िया के नभ मंडल पर 30 जून की संध्या को काले घने बादलों के उमड़ने-घुमड़ने के बाद भी झमा-झम वर्षा न होने से प्रखण्ड के मिहनती कृषकों को अचम्भित कर चिंतित कर गया।यद्यपि हल्की बारिश से किसानों के मुख पर चिंता मिश्रित हल्की मुस्कान उभरती दिखी पर वे खिला-खिलाकर हँस नहीं पाये। वहीं करीब एक माह के बाद शीतल समीर के साथ हल्की बारिश से लतादि, वृक्षों की पत्तियां इठलाने लगी जबकि वर्षा से लोगों को भीषण गर्मी व सूर्य की प्रखर किरणों से कुछ राहत मिलती दिखी।
पाकुड़िया प्रखण्ड मुख्यालय सहित पाथरडांगा, जोंका, हरिपुर, शहरपुर, तालवा, खाकसा आदि विभिन्न ग्रामीण इलाकों में कम व अधिक बारिश होने की सूचना है। किसानों ने पूछने पर बताया कि पूर्व में डाले गए धान के बीज तो नष्ट हो गये और जो बचे होंगे वे अंकुरित हो सकते हैं। कृषकों ने कहा कि यदि नमी रही तो खेतों में पुनः बीज डाला जायेगा, लेकिन वर्षा समय समय पर नहीं होने से खेती बुरी तरह प्रभावित होगी।
हालांकि किसानों का मानना है कि।धान रोपनी के लिए समय शेष है पर समय पर धान की रोपनी होने पर फसल अच्छी होने की सम्भावना रहती। एक सवाल के जवाब में किसानों ने कहा कि हमलोग खेती के लिए मानसूनी वर्षा पर आश्रित हैं। मिली सूचना के मुताबिक तृपितिया, ब्राह्मणी नदियों का जल स्तर बढ़ने से लोगों का अनुमान है कि पहाड़ी क्षेत्र में अच्छी वर्षा हुई है। वहीं समाचार संप्रेषण करने तक आकाश पर बादल छाये रहे और धूप-छाँव का आँख मिचौली जारी रही।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Apr 2025 21:22:13
नयी दिल्ली सुप्रेम कोर्ट ने कहा कि झूठा मामला दर्ज करने का आरोपी पुलिस अधिकारी यह दावा नहीं कर सकता...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List