तहसील न्यायालय में होने वाली अनावश्यक हड़ताल के खिलाफ पड़ी मा० उच्च न्यायालय में जनहित याचिका जल्द तय होंगे नए नियम
On

माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ में अधिवक्ता उच्च न्यायालय आशुतोष सिंह एवं अवधेश मिश्रा की अगुवाई में एक जनहित याचिका (अंबरीश द्विवेदी बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य) जनहित याचिका संख्या 636/2024 दाखिल की गई है जिसमें जनपद हरदोई के तहसील सवायजपुर में प्रेक्टिस करने वाले तहसील अधिवक्ता के आए दिन हड़ताल के कारण न्याय में देरी व रुकावट से संबंधित है उक्त याचिका में याचिका करता कि अधिवक्ता द्वारा न्यायमूर्ति महोदय का ध्यान केंद्रित करने ज्ञात हुआ की 1 वर्ष में हड़ताल के कारण कुल 146 कार्य दिवसों का नुकसान हुआ जो की बहुत ही चिंता का विषय है तहसील न्यायालय में आए दिन किसी न किसी कारण से अधिवक्तागड़ हड़ताल पर चले जाते हैं जिसके कारण से न्यायिक कार्य सही समय पर नहीं हो
पाते और न्यायमूर्ति महोदय ने कहा तहसील स्तर पर अधिकतर छोटी तपते के लोग व किसानों के व राजस्व के मामले रहते हैं जो की इस हड़ताल से परेशान होते हैं हरदोई में ग्रेट लॉयर्स एसोसिएशन ने बार काउंसिल के अध्यक्ष की यात्रा के कारण भी हड़ताल का प्रस्ताव पारित किया था जिस पर न्यायमूर्ति महोदय ने कड़ी निंदा की प्रदेश बार काउंसिल ने अपना हलफनामा दाखिल किया संबंधित हित अधिकारों और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिला न्यायालयों में हड़ताल के आयोजन से संबंधित पहलू पर अगले दो सप्ताह के भीतर एक नए बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव किया है बार काउंसिल आफ इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले विद्वान वकील श्री साइन गिरधर ने बताया कि बार काउंसिल आफ इंडिया इसके लिए प्रतिबद्ध है कि वकीलों द्वारा बिना किसी कारण अनावश्यक हड़ताल नहीं करना है
शांतिपूर्ण कामकाज बनाए रखना है और इस संबंध में उचित तौर तरीकों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा एक बयान दिया गया है कि बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष अगले अवसर पर अदालत की सहायता के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जिला न्यायालयों में हड़ताल की अनुमति न हो बार काउंसिल आफ इंडिया की ओर से दिए गए बयान को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की ओर से पेश वकील ने अपना लिया तथा इस न्यायालय के वरिष्ठ रजिस्टर को इस आदेश को औपचारिक रूप से करने को कहा तथा न्यायमूर्ति महोदय ने कहा (पूर्व कप्तान हरीश बनाम उप्पल बनाम भारत संघ और अन्य) 2003(2) एसीसी 45 सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को याद दिलाते हुए कहा कि इस प्रकार की यदि कोई हड़ताल की जाती है तो संबंधित बार के अध्यक्ष व पदाधिकारी होंगे जिम्मेदार उनके ऊपर अवमानना की कार्यवाही भी की जा सकती है

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Apr 2025 21:22:13
नयी दिल्ली सुप्रेम कोर्ट ने कहा कि झूठा मामला दर्ज करने का आरोपी पुलिस अधिकारी यह दावा नहीं कर सकता...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List