त्रिवेणीगंज में 25 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
योग, मन, शरीर और आत्मा को जोड़ने वाला एक प्राचीन अभ्यास है

जितेन्द्र कुमार राजेश - सुपौल (बिहार)
त्रिवेणीगंज अनूपलाल यादव महाविद्यालय के तत्वावधान में महिला पतंजलि योग समिति, बिहार (पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से संबद्ध) द्वारा 25 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 2 अप्रैल 2025 से 26 अप्रैल 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव द्वारा किया गया।
योग प्रशिक्षण का कार्य योग प्रशिक्षक रितंभरा भारती, (जिला प्रभारी, सुपौल सह राज्य कार्यकारिणी सदस्य) द्वारा संपन्न किया जाएगा। प्राचार्य ने रीबन काटकर शिविर का उद्घाटन किया तथा प्रो. अशोक कुमार, रितंभरा भारती, एवं अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि "योग अभ्यास के माध्यम से व्यक्ति अपने शरीर और मन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है। योग, मन, शरीर और आत्मा को जोड़ने वाला एक प्राचीन अभ्यास है, जिसमें शारीरिक मुद्राएं, प्राणायाम और ध्यान शामिल हैं। यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है।"
उन्होंने आगे कहा कि "योग सभी आयु वर्ग के लोगों—बच्चे, युवा और वयस्क—को शारीरिक रूप से स्वस्थ और सक्रिय बनाए रखता है। यह युवाओं को तनाव से निपटने, आत्मविश्वास बढ़ाने और मानसिक क्षमताओं को तेज करने में मदद करता है।"
कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव ने बताया कि "आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते, जिससे उनकी दिनचर्या प्रभावित होती है। योग अभ्यास शरीर को स्वस्थ रखने के लिए संजीवनी का कार्य करता है। हमारे एनएसएस स्वयंसेवक ‘माय भारत पोर्टल’ के माध्यम से योग जागरूकता अभियान चला रहे हैं, जो सराहनीय प्रयास है।"
शिविर में इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में गगन कुमार, दिग्दर्शन, रणजीत सिंह, रिया भारद्वाज, आकांक्षा, शिल्पी ज्योति, लवली कुमारी, चुनचुन कुमारी, सरिता कुमारी, दिव्या भारती, ईशा कुमारी, प्रभात कुमार, हीरेंद्र कुमार, बिट्टू कुमार समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List