असम करीमगंज जिले के दुल्लभछड़ा में चरगोला वैली एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन समेत सरकारी और निजी संस्थानों ने धूमधाम से तिरंगा फहराया।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पूर्व सैनिक संघ ने विरोध प्रदर्शन किया।

असम करीमगंज जिले के दुल्लभछड़ा में चरगोला वैली एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन समेत सरकारी और निजी संस्थानों ने धूमधाम से तिरंगा फहराया।

असम करीमगंज संवाददाता, दैनिक स्वतंत्र प्रभात : असम के करीमगंज जिले में हर साल की तरह, इस साल 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, सार्वजनिक और निजी संस्थानों और स्कूल के छात्रों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर बंदोमातरम और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुल्लभछड़ा प्रमुख स्थानों और सड़कों पर हाथ में तिरंगे झंडे लेकर मार्च निकाला गया. दुल्लभछड़ा सहकारी समिति के अध्यक्ष श्याम कुमार सिन्हा एवं सचिव दीपन सिन्हा सहित कार्यकर्ता प्रणव सिन्हा, व्यास सिन्हा, सुरेश सिन्हा एवं सदस्य प्रदीप सिन्हा एवं अन्य ने अपने कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
 
दुल्लभछड़ा वन बीट कार्यालय पर कार्यकर्ता फकर उद्दीन, जितेन सिन्हा, कृष्णपद मालाकार, जहीरुल इस्लाम अर्जुन शर्मा ने 15 अगस्त के मौके पर तिरंगा झंडोत्तोलन किया. दूल्लभछड़ा पोस्ट ऑफिस के एसपीएम मृण्मय नाथ, राधाकांत हजाम और आशीष अली ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगा झंडा फहराया. दुल्लभछड़ा सीवीपी हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य देवाशीष सिन्हा के नेतृत्व में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे झंडे को सलामी दी. उल्लेखनीय है
 
Screenshot_2024-08-15-18-44-10-636_com.whatsapp-editकि दुल्लभछड़ा जीपी रोड पर चरगोला वैली एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन ने तिरंगा झंडा सेवानिवृत्त सेना के जवान अभिमुन्य सिन्हा द्वारा फहराया गया और विष्णुप्रिया मणिपुरी पूर्व सैनिक सामाजिक विकास संगठन का तिरंगा झंडा संगठन के अध्यक्ष पूर्व कप्तान रामेश्वर सिन्हा द्वारा फहराया गया। उन्होंने संयुक्त रूप से 5 अगस्त से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं, बौद्धों और ईसाइयों के अमानवीय उत्पीड़न पर गहरी चिंता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश सरकार का ध्यान बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों पर हो रहे क्रूर अत्याचार को जल्द से जल्द रोकने और सभी प्रकार की सुरक्षा प्रदान करने की ओर आकर्षित किया। 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel