हर्षोल्लास के साथ  बीर बहादुर सिंह पीजी कालेज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

हर्षोल्लास के साथ  बीर बहादुर सिंह पीजी कालेज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 गोरखपुर /खजनी । वीर बहादुर सिंह पी जी कॉलेज हरनही  महुराव  गोरखपुर के परिसर में वीर बहादुर सिंह एजुकेशनल कॉलेजेज द्वारा 78वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर श्री गुलाब सिंह संस्था अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया I श्री गुलाब सिंह इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना दिया, भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प दिलाया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अंशु सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शोभा गौड़  शिक्षा संकाय दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, डॉक्टर पूर्णेश नारायण सिंह शिक्षा शास्त्र विभाग समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर, श्री गोपाल कृष्ण तिवारी तहसीलदार खजनी रहे I
 
इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह पी जी कॉलेज, वीर बहादुर सिंह बीटीसी कॉलेज, सेंटेंस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें राष्ट्रीय गीत, लोकगीत, नृत्य ,नाटक मंचन प्रस्तुत हुए I ए मेरे वतन के लोगों के गाने पर उपस्थित लोगों ने काफी सराहा, जलवा तेरा जलवा , ओ सखी रे मंगल गाओ ,डांस काफी मनमोहक रहा जिसमें पूजा, प्रिया त्रिपाठी, कविता, पूजा , आकांक्षा मिश्रा , निधि की प्रस्तुति प्रशंसनीय रही I इस अवसर पर प्रोफेसर शोभा गौड़ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए युवाओं द्वारा अंग्रेजी शासन के खिलाफ बहुत बलिदान दिया है तभी भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई है राष्ट्र के लिए हम सभी को सदैव तत्पर रहना चाहिए I
 
इस अवसर पर खजनी तहसील के तहसीलदार विशिष्ट अतिथि श्री गोपाल कृष्ण त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए संकल्पित रहना चाहिए I इस अवसर पर डॉक्टर पूर्णेश नारायण सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता का सही मायने में अपेक्षित स्त्री वर्ग को सशक्त होने का माध्यम है , स्वतंत्र भारत में ही महिला सशक्त हुई है और आज हर क्षेत्र में महिलाएं अपना अग्रणी योगदान दे रही हैं I
 
इस अवसर पर श्रीमती अंशु सिंह प्रबंधक द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता बहुत अथक प्रयास से प्राप्त हुई है इसे सभी युवा छात्र-छात्राओं एवं देशवासियों का दायित्व है कि राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित रहे और शिक्षा के माध्यम से सदैव अनुशासित रहे  इस अवसर पर एम ए सफल  छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गयाI
 
इस अवसर पर  श्री आशुमाली धर द्विवेदी , श्री जगदीश चौरसिया एवं संस्था के प्राचार्य डॉक्टर के पी चौरसिया , डॉक्टर निलांबुज सिंह , विक्रम प्रताप सिंह अतिथि श्री राजेश सिंह ,श्री सुशील सिंह ,श्री मान सिंह ,श्री व्यास यादव , श्री हरिशंकर तिवारी , प्रधान संघ के अध्यक्ष श्री सत्येंद्र बहादुर सिंह , रामजी वर्मा चंद्रशेखर यादव , प्राध्यापक डॉ पुष्पा पांडे , डॉक्टर इंद्रजीत सिंह लीडर ,श्री नारायण त्रिपाठी ,डॉक्टर अरुण कुमार नायक ,श्री युसूफ आजाद, श्री राजन ,श्री संजय सिंह ,श्री शक्ति सिंह, श्रीमती खुशबू सिंह, श्रीमती पुष्पा मिश्रा ,श्रीमती अर्चना सिंह, श्रीमती सौम्या बरनवाल ,कुमारी रंजना पांडे ,श्री विश्वनाथ प्रसाद , श्री महेश नारायण सिंह , श्री वसीम खान ,श्री रामकेर सिंह , श्री अजय कुमार सिंह ,श्री राहुल सिंह व छात्र-छात्रा इत्यादि मौजूद रहे I
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel