खजनी में हुई भीषण चोरी, लाखो ले जेवर व नगदी उड़ा ले गए चोर

चैनल गेट का ताला काट कर घर मे घुस कर खंगाल गए चोर

 खजनी में हुई भीषण चोरी, लाखो ले जेवर व नगदी उड़ा ले गए चोर

खजनी थानां क्षेत्र आशापार की घटना

गोरखपुर दक्षिणांचल में फिर चोरों ने अपना अड्डा बना लिया है, लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे है ,जनता भीषण चोरी का शिकार हो रही ,हद तो तब हो रही है जब बेटी के शादी की तैयारी धरी की धरी रह जा रही है, घटना परिवार को झकझोर दे रही है । चोर घटना पर घटना करते जा रहे है, पुलिस हाथ हाथ रखे बैठ गई है । ताजा मामला खजनी थानां क्षेत्र ग्राम सभा अशापार का है ,जहां शनिवार की देर रात चोरो ने राम प्रसाद निषाद के घर के पीछे की खिड़की के चैनल का ताला काट कर लगभग 15 लाख जेवर सहित 20 हजार नगदी चुरा ले गए ।  रामप्रसाद अपनी लड़की पूजा के शादी के तैयारी में था ,जिसका दिन भी तय हो चुका है, पूरी तैयारी को चोरों ने पलीता लगा दिया ।
 
पीड़ित परिवार के अनुसार घर मे लड़की के जेवर समेत पुत्र बहुओं के जेवर गायब है ,सुबह जब घर स्थिति देखी तो सबके होश उड़ गए । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, भीषण चोरी के वजह से पूरा गांव सहम गया है ।  सूचना पाकर घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस सहित फॉरेंसिक जांच कर चली गई ,गांव में भीड़ लगी हुई है, लोग पुलिस के कार्य प्रणाली से नाखुश दिखे ,घटनाएं होती जा रही है, किसी चोरी  का खुलासा नही हो रहा है । जिससे चोरों का हौसला बढ़ा हुआ है घटना पर घटना करते जा रहे है। उक्त  चोरी के घटना को लेकर सीओ खजनी  ने बताया घटना  को लेकर मुख्य बिन्दुओ पर कार्य चल रहा जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा । 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक। उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक।
स्वतंत्र प्रभात।  ब्यूरो प्रयागराज      आज दिनांक 28-12-2024 को कमिश्नरेट प्रयागराज के पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|