गौशाला में गोवंशो के प्रति लापरवाह पशु चिकित्सा अधिकारी को नोटिस
On
हरदोई:मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने ब्लाक शाहाबाद के आरआरसी सेन्टर सिकन्दरपुर नरकतरा, मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र सिकन्दरपुर नरकतरा, अस्थायी गौ आश्रय स्थल सिकन्दरपुर नकरतरा तथा विकास खण्ड कार्यालय शाहाबाद का निरीक्षण किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र पर व्यवस्था सही पाये जाने पर ग्राम प्रधान एवं सचिव की सराहना की गयी साथ ही आर0आर0सी0 सेन्टर का संचालन तत्काल प्रारम्भ करवाते हुए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराने के निर्देश दिये गये।
गौशाला के निरीक्षण में 181 गौवंश संरक्षित पाये गये, परन्तु शत-प्रतिशत पशुओं की ईयर टैकिंग न पाये जाने पर पशु चिकित्सा अधिकारी, शाहाबाद डा. रघुवीर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया साथ ही बीमार वृद्ध एवं नवजात पशुओं पृथक-पृथक रखने के निर्देश दिये गये। ब्लाक परिसर, सभागार, मनरेगा कक्ष, एनआरएलएम कक्ष व सभी पटलों का निरीक्षण किया गया तथा आलमारी खुलवाकर अभिलेखों को देखा गया। अभिलेखों रख-रखाव ठीक पाया गया।
ब्लाक के निरीक्षण में एनआरएलएम की प्रगति खराब पाये जाने पर ब्लाक मिशन प्रबन्धक, राम सिंह वर्मा, चन्दन कुमार उपाध्याय एवं उपेन्द्र सिंह पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए चेतावनी दी गयी कि शत-प्रतिशत डिमाण्ड प्रेषित न करने की स्थिति उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। निरीक्षण के समय ब्लाक प्रमुख शाहाबाद त्रिपुरेश मिश्रा, बीडीओ गौरव पुरोहित, पशु चिकित्सा अधिकारी डा. रघुवीर सिंह, सीडीपीओ राजेन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान सिकन्दरपुर नरकतरा एवं सचिव सिकन्दरपुर नरकतरा सहायक विकास अधिकारी, पं0 जितेन्द्र सिंह एवं अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
यह तो कानूनी प्रावधानों को घोर उल्लंघन है’, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को पलटा
20 Dec 2024 16:57:48
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दी...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List