चोरों के आतंक से भयभीत है ग्रामीण
On

सीखड़। चुनार थाना क्षेत्र के मंगरहा गांव में इस हौसला बुलंद चोरों का आतंक व्याप्त हो गया है। एक के बाद एक चोरी की घटना से ग्रामीण भयभीत हो गए हैं।अभी 26,27की रात्रि में मंगरहा गांव निवासी शेष धर के घर हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश नहीं कर पाई थी ।उसी रात्रि के आसपास भाजपा के काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के पैतृक गांव मंगरहा के घर में भी चोरों ने बंद पड़े घर का ताला तोड़ कर लाखों के समान चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार भाजपा के काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल का पैतृक गांव मंगरहा का घर बंद रहता है ।
चूंकि तीन भाई हैं और सभी लोग अपनी माता जी को लेकर बनारस रहते हैं।28सितम्बर को जब इनके पड़ोसियों की नजर इनके प्रमुख द्वार पर पड़ी तो द्वार का ताला टूटा हुआ था,जिसकी सूचनासांय इनके छोटे भाई प्रदीप कुमार सिंह को फोन से दी । पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे प्रदीप कुमार सिंह ने देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है अन्दर के कमरों का भी ताला टूटा पड़ा था । कमरे में रखें दो आलमारी व बाक्स का भी ताला तोड़ कर उसमें रखा चांदी की करधनी 4.50ग्राम व 6चांदी के पायल वजन लगभग 300ग्राम सहित घर के कीमती बर्तन और कपड़े चोरी हो गया है।
चोरी की घटना की जानकारी इनके छोटे भाई द्वारा चुनार थाना प्रभारी को फोन से दी गई। सूचना मिलते ही सी ओ चुनार, थाना प्रभारी चुनार मय पुलिस वल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली साथ में फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटा कर लें गई। प्रार्थना पत्र दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी। वहीं घटना के बारे में पुछे जाने पर चुनार कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि पुलिस तलाश में जुटी है जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List