सतर्कता कार्यस्थल पर व्यवस्थित, मानक नियमों व पारदर्शी कार्य करने की दिशा देता है।
सतर्कता किसी भी व्यवस्था की शुचिता बनाए रखने में महत्वपूर्ण होती है।
On

प्रयागराज। इफको फूलपुर इकाई में समाज, जीवन और कार्यस्थल में सतर्कता के आयाम विषय पर सतर्कता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन प्रशासनिक भवन के बोर्ड रूम में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ जितेन्द्र कुमार, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, (आईआरटीएस) उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ जितेन्द्र कुमार ने कहा कि सतर्कता हमें कार्यस्थल पर व्यवस्थित, मानक नियमों व पारदर्शी तरीके से कार्य करने की दिशा देता है।
सतर्कता की भूमिका किसी भी व्यवस्था की शुचिता को बनाए रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि सतर्कता का प्रभाव हमारे कार्यस्थल के साथ साथ समाज की व्यवस्था और जीवन शैली पर भी पड़ता है। किसी भी संस्था की प्रगति और विकास में निवारण सतर्कता निवारक बहुत महत्वपूर्ण होती है सतर्कता का यह आयाम हमें कार्य की लापरवाही के पूर्व सचेत करता है।
वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने कहा कि इफको विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था है तथा इफको ने स्वतः पारदर्शी प्रकिया अपनायी है यहाँ पर भुगतान कैशलेश प्रक्रिया के तहत होता है तथा सभी श्रमिकों का पीएफ, कर्मचारी राज्य बीमा विनियम (ईएसआईसी) का पंजीकरण हमारे यहाँ है। मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय कुमार मिश्र ने कहा कि सतर्कता विभाग का मुख्य कार्य सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, पारदर्शिता को बढ़ावा देना तथा अनैतिक,भ्रष्टाचार के प्रति कर्मचारियों व बच्चों में जागरूकता पैदा करना है।
उन्होंने कहा कि प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी के नेतृत्व में इफको लगातार तरक्की कर रहा है। इफको शीर्ष प्रबंधन ने एक पारदर्शी संस्कृति अपनाई है जो हमारी नीति रही है। कार्यक्रम का संचालन शरद अग्निहोत्री तथा धन्यवाद ज्ञापन पी.के.वर्मा ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ महाप्रबंधक संजय वैश्य,महाप्रबंधक क्रमशः ए.पी.राजेन्द्रन, संजय भंडारी, पी.के.सिंह, संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः पी.के.पटेल, अनीता मिश्रा, अरूण कुमार, रत्नेश कुमार, अरवेन्द्र कुमार, एस.के.सिंह, ए.के. गुप्ता, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर तथा सम्स्त विभागाध्यक्ष व अनुभागाध्यक्ष कार्यक्रम में मौजूद रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Apr 2025 21:22:13
नयी दिल्ली सुप्रेम कोर्ट ने कहा कि झूठा मामला दर्ज करने का आरोपी पुलिस अधिकारी यह दावा नहीं कर सकता...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List