जाजमऊ पुलिस ने किया चोरी का बड़ा खुलासा दो गिरफ्तार 

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी होने के कारण अत्यधिक दबाव था।

जाजमऊ पुलिस ने किया चोरी का बड़ा खुलासा दो गिरफ्तार 

कानपुर। थाना जाजमऊ पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है जिसमें एक लाइसेंसी रिवाल्वर, काफी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण, सिक्के तथा नक़द रुपए शामिल हैं। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति फरार है तथा सोने का सामान नहीं बरामद हुआ है पुलिस उसका भी पता लगा रही है। चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि थाना जाजमऊ पुलिस द्वारा चोरी गयी लाइसेंसी रिवाल्वर मय कारतूस, चोरी गया सफेद धातु जेवर कीमत करीब 1,50,000 - रुपये व 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया ।
 
IMG-20241026-WA0267पुलिस उपायुक्त ने बताया कि थाना जाजमऊ क्षेत्र निवासी विक्रम सिंह नया वाहन खरीदने लखनऊ गये हुए थे तथा 18 अक्टूबर को वापस लौटने पर पाया कि घर के मुख्य गेट व अन्दर के गेट का ताला टूटा हुआ था।        जिसमें वादी मुकदमा की लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस व सोने, चांदी के जेवर, नगदी चोरी हुआ था, जिसके सम्बन्ध में 19 अक्टूबर को थाना जाजमऊ में अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियोग पंजीकृत होते ही थाना जाजमऊ से 2 टीम तैयार कर दी गईं थीं चूंकि लाइसेंसी हथियार चोरी हुआ था इसलिए पुलिस को जल्द ही इसके लिए लगा दिया गया। जिसमें आज शाहरूख, आरिफ के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गयी लाइसेंसी रिवाल्वर व सफेद धातु के जेवर की करीब 1,50,000 - रूपये व 9301- रुपये की नगदी बरामद की गयी।
 
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों से 4 जोड़ी पायल सफेद धातु, 1 जोड़ी बिछिया, 2 सफेद धातु, 18 सिक्के, 5 ग्राम सफेद धातु, 4  सिक्के 15 nग्राम सफेद धातु, 13 सिक्के 20 ग्राम सफेद धातु, 1 सिक्का 20 ग्राम सफेद धातु, 1 सिक्का सफेद धातु, 1 अदद हाय सफेद धातु, 01 अदद सिक्का बिस्कुट समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता