SDM कोर्ट में महिला ने मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या का किया प्रयास

 वृद्ध महिला संपत्ति को लेकर 35 साल से लड रही मुकदमा  जजमेंट पर  बाबुओं ने फाइल को दबा दिया।

SDM कोर्ट में महिला ने मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या का किया प्रयास

 शाहजहांपुर/ जनपद में एसडीएम सदर कोर्ट में खुद को एक महिला ने तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया,इस दौरान पूरे कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया।स्थानीय पुलिस ने महिला को आग लगाने से पहले ही पकड़ लिया।वृद्ध महिला संपत्ति को लेकर 35 साल से मुकदमा लड़ रही थी।फाइल जब जजमेंट पर लगी तब आरोप है कि बाबुओं ने फाइल को दबा दिया।तो वहीँ डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने वृद्ध महिला को कार्यालय में बुलाकर जल्द मामले के निस्तारण का भरोसा दिलाया है।
 
दरअसल जलालाबाद थाना क्षेत्र की कुसुम नाम की महिला ने आज कलेक्ट्रेट स्थित एसडीएम कोर्ट पहुंचकर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. 30 साल से चल रहे संपत्ति को लेकर जमीनी विवाद में कुसुमा थक हार चुकी थी तब उसे आत्मघाती कदम उठाना पड़ा. कुसुमा की मां ने अपने पति की मौत के बाद कर ली थी दूसरी शादी. न्यायिक प्रक्रिया की धीमी रफ्तार से परेशान होकर महिला ने आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर हो गई. हालांकि जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एसडीएम सदर से मामले में बातचीत की और शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे 
स्वतंत्र प्रभात  गोंडा।   बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रघु बाबा मंदिर के तत्वाधान में एक बैठक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|