उपचुनाव के प्रसार प्रचार सपाईयों ने झौंकी पूरी ताकत

उपचुनाव के प्रसार प्रचार सपाईयों ने झौंकी पूरी ताकत

अलीगढ़। खैर विधानसभा की सीट को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो चुका है सभी पार्टियों खैर सेट को जीतने के दावे कर रही है। सभी प्रत्याशी व पदाधिकारी जनता के बीच जा जाकर अपनी पार्टियों के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। लेकिन खैर विधानसभा के चार लाख मतदाता किसकी किस्मत का फैसला करेंगे। समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद नदवी अलीगढ़ पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को द्वारा उनका पूर्ण माला पहनकर जोरदार स्वागत किया। वही उनके द्वारा जनता को संबोधित करते हुए मौजूदा सरकार पर निशाना सदा और खैर सीट जीतने का दावा किया है।  

शकील अहमद नदवी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मौजूदा सरकार हिंदू मुस्लिम की राजनीति करती है। जो हमारा भाईचारा है इसे तोड़ना चाहती है इनके पास कोई मुद्दा नहीं है । महंगाई बेरोजगारी शिक्षा आदि इन्हें कुछ दिखाई नहीं देता जिस तरीके से प्रदेश के मुखिया वह उन्हें शोभा नहीं देता यह पड़ा है । नहीं कटेगा नहीं बटेगा 2027 में इन्हें मुंह तोड़ जवाब देगा 2024 में भी जनता ने इन्हें जवाब दे दिया । उत्तर प्रदेश से लोकसभा की 37 सीट जीता कर 9 की 9 सीट जीता कर मौजूदा सरकार को दिखा देगी । इस सरकार ने सिर्फ जनता को छाले का काम किया है और कुछ नहीं जनता को इसे सिर्फ धोखा मिला है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|