प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024 का डीएम व एसपी ने किया शुभारंभ
06 से 09 नवंबर 2024 तक डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में प्रतियोगिता का होगा आयोजन
On
प्रदेश के 16 मंडल के खिलाड़ी प्रतियोगिता में कर रहे हैं प्रतिभाग
अमेठी। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के समन्वय से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर डीएम व एसपी ने आए हुए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।
डीएम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी टीम भावना से खेले, पूरी मेहनत और लगन के साथ हैंडबॉल प्रतियोगिता में अपने कौशल का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी जरूरी है आप लोग पढ़ाई पर भी ध्यान दें उसमें भी कड़ी मेहनत करें। इस अवसर पर डीएम ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। उप क्रीड़ाधिकारी मुशर्रफ़ खां ने बताया कि प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में किया जा रहा है यह प्रतियोगिता 6 से 9 नवंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 16 मंडल के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं प्रतियोगिता का समापन 9 नवंबर 2024 को किया जाएगा।
जिसमें विजेता टीम को पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ अब्दुल हमीद ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अयोध्या मंडल अयोध्या चंचल मिश्रा, मंडल सचिव हैंडबॉल संघ प्रमेंद्र सिंह, इंटरनेशनल कोच मोहम्मद तौहीन, सहसचिव उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ अमित पांडे, जिला ओलंपिक संघ अमेठी संदीप सिंह, उप क्रीड़ाधिकारी अमेठी शमीम अहमद सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महिला पत्रकारों के खिलाफ प्रकाशित खबर पर नारी शक्ति में उबाल
17 Nov 2024 20:21:25
- कार्यवाही न होने पर महिला पत्रकारों ने दी आंदोलन की चेतावनी
अंतर्राष्ट्रीय
नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद
17 Nov 2024 19:30:36
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे। यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें...
Comment List