बेशकीमती लकड़ी का अवैध कटान: वन विभाग का सिपाही ठेकेदारों के साथ मिलकर चला रहा खेल

- ठेकेदारों से साठगांठ में लिप्त वन विभाग का सिपाही

बेशकीमती लकड़ी का अवैध कटान: वन विभाग का सिपाही ठेकेदारों के साथ मिलकर चला रहा खेल

चित्रकूट। भारतपुर पोधशाला नर्सरी के अंतर्गत कोलहुआ के जंगलों में बेशकीमती लकड़ी के अवैध कटान का खेल जोर-शोर से चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, वन विभाग का सिपाही सतनेश ठेकेदारों के साथ गहरी साठगांठ रखता है और नियमित रूप से जंगलों से लकड़ी कटवा कर बेचने का काम कर रहा है।स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सतनेश आए दिन जंगलों में कटान करवा रहा है। बेशकीमती लकड़ी का यह अवैध कारोबार खुलेआम हो रहा है, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है।
 
जब इस संबंध में वन विभाग के अधिकारी डीएफओ एन.के. सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, स्थानीय लोगों को शक है कि अधिकारियों और सिपाही के बीच मिलीभगत के चलते यह अवैध कटान लंबे समय से जारी है।अब देखने वाली बात यह होगी कि वन विभाग के अधिकारी इस मामले में सख्त कदम उठाते हैं या फिर यह साठगांठ जारी रहेगी। कोलहुआ के जंगलों में बेशकीमती लकड़ी का कटान रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे 
स्वतंत्र प्रभात  गोंडा।   बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रघु बाबा मंदिर के तत्वाधान में एक बैठक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|