इफ्को टाउनशिप, घियानगर में छठ पूजा का भव्य तरीके से समापन।

इस अनोखे और पारंपरिक आयोजन ने एकजुटता आपसी सामंजस्य और भक्ति का संदेश दिया।

इफ्को टाउनशिप, घियानगर में छठ पूजा का भव्य तरीके से समापन।

प्रयागराज। आज इफ्को टाउनशिप, घियानगर में छठ पूजा का अंतिम दिन उत्साह और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। 
पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने साथ ही महापर्व सम्पन्न हु।
टाउनशिप परिसर में बने तालाब  पर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने पवित्रता और अनुशासन के साथ तालाब में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य दिया और अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। छठी मइया और भगवान सूर्य को समर्पित इस पूजा में व्रती महिलाओं ने परंपरागत वेशभूषा धारण कर कच्चे दूध, ठेकुआ, नारियल और विभिन्न फलों से सूर्यदेव को भोग अर्पित किया।
 
इस अवसर पर इफ्को के प्रमुख अधिकारी उपस्थित लोगों में  विनीता कुदेशिया,अरुण कुमार, सतीश सिंह, सी0बी0 सिंह कपिल दे, मुरली धर मिश्रा, पंकज पाण्डेय, विजय यादव, अनुराग तिवारी, रोबिन रंजन, धर्मेंद्र सिंह , रामा कान्त सिंह, जयशंकर याद , वी0के0 वर्मा एवं अशोक मनोज तिवारी, स्वयम् प्रकाश  सपरिवार उपस्थित रहे। जिन्होंने भक्तों को शुभकामनाएँ दीं और आयोजन की सफलता की सराहना की। इफ्को टाउनशिप, घियानगर में छठ पूजा के इस अनोखे और पारंपरिक आयोजन ने सभी श्रद्धालुओं को एकजुट किया और आपसी सामंजस्य और भक्ति का संदेश दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel