ग्राम विकास अधिकारी के कार्यशैली से नाराज ग्राम प्रधानों ने मुख्य सचिव को लिखित पत्र भेजकर स्थांतरण किए जाने की उठाई माँग

ग्राम विकास अधिकारी के कार्यशैली से नाराज ग्राम प्रधानों ने मुख्य सचिव को लिखित पत्र भेजकर स्थांतरण किए जाने की उठाई माँग

उतरौला

विकास खण्ड उतरौला में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत अमित कुमार मौर्य की कार्यशैली से नाराज होकर कलस्टर एक मसीहबाद ग्रंट व कलस्टर टू पेहर के अन्तर्गत वाले लगभग आठ ग्राम पंचायत के प्रधानों ने संयुक्त रूप से एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के नाम भेजा है।जिसमें ग्राम प्रधानों ने ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार मौर्य का स्थांतरण किए जाने की आवाज उठाई है।नाराज ग्राम प्रधानों ने दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है कि यदि हम लोग ग्राम पंचायत के किसी भी विकास कार्य के लिए ग्राम विकास अधिकारी से बात करते है तो इनके द्वारा पहले कमीशन का रेट तय किया जाता है यह साठ-चालीस के रेसियो में काम देने की बात करते है।यदि हम सभी इसका विरोध करते है तो यह ग्राम पंचायतों के कार्यो में बाधा डालते है।ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से होने वाले ग्राम पंचायत के कई कार्य पेंडिंग में है।जिससे हम लोगो को जनता का आकोश झेलना पड़ता है।जिसको लेकर हम सभी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधनो ने एक राय होकर ग्राम विकास अधिकारी का स्थांतरण किए जाने की आवाज उठाई है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।