गोरखपुर : फांसी के फंदे से लटक कर युवक ने किया आत्महत्या

आत्महत्या का कारण स्पस्ट नही , परिजन में घटना से चकित

गोरखपुर : फांसी के फंदे से लटक कर युवक ने किया आत्महत्या

ब्युरो, शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी-रिपोर्ट/बृजनाथ त्रिपाठी

गोरखपुर जनपद के, गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत  ग्राम सभा भवाजीतपुर के रिकी(17वर्षी) पुत्र समरजीत मौर्या ने घर में लगे फंखे से फांसी का फंदा लगाकर  आत्महत्या,कर लिया।  जिस वक्त रिकी मौर्य ने घर में फांसी लगाया उस समय घर पर कोई उपस्थित नहीं था,।

 प्राप्त बिबरण के अनुसार घर में मां पिता और भाई घर में रहते थे। घटना के वक्त घर के लोग खेत में धान काटने के लिए चले गए  थे,। और इस बात की जैसे ही सूचना गांव के कुछ लोगों को हुई परिवार को बताया ।

तद पश्चात परिवार के लोग खेत से घर में पहुंचे और देखा कि मृतक शरीर पंखे से लटक रही थी। तत्पश्चात ग्रामीणों और घर के लोगों ने मिलकर शव को नीचे उतार प्रशासन को जानकारी दिया ।

प्रशासन ने पहुंच शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए के भेज दिया वहीं गोला पुलिस का कहना है कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्षी रिकी मौर्य ने अपने घर के लोगों के गैर मौजूदगी में फांसी के फंदे से लटक अपनी जान दे दिया।

IMG-20241110-WA0154शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे विधिक कार्यवाही की जा रही है। वही पिता समरजीत का कहना है की उनका बेटा रिकी हाई स्कूल में पढ़ता था जिसकी मानसिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। लेकिन परिवार में सभी लोग उसके प्रति संवेदनशील रहते थे और उसके देखरेख में लगातार रहते थे। और ऐसा उसने क्यों कदम उठाया परिवार में इस बात को जान करके सभी लोग बहुत ही आश्चर्य और दुखी हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|